इन इलाकों में दो दिन नहीं आएगा पीने का पानी।
बोर्ड ने बताया कि रोहिणी बीपीएस (एचटी) में वार्षिक फ्लशिंग कार्यक्रम के चलते 23 फरवरी, 2022 से 24 फरवरी, 2022 तक पानी की आपूर्ति कम दबाव पर प्रभावित/उपलब्ध रहेगी. ऐसे में इलाके के लोगों को सलाह दी जाती है कि वो जरुरत के मुताबिक पर्याप्त मात्रा में पानी स्टोर कर लें.

मालूम हो कि दो दिन के लिए शहर के जिन इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित होगी उनमें रोहिणी सेक्टर-34, रोहिणी सेक्टर-11, रोहिणी एक्सटेंशन सेक्टर-11, रिठाला गांव और रिठाला डीजेबी स्टाफ क्वार्टर शामिल हैं.