राजा महाराजाओं की कहानी अब तो बहुत ज्यादा बीते हुए जमाने की लगती है आजादी से पहले हमारे देश में राजा महाराजाओं का राज हुआ करता था बदलते समय के साथ यह सब एक कहानी किस्से कहानियों का हिस्सा रह गए राजा महाराजा राजकुमार अपनी शानो शौकत और लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं, आज के समय में भी कई राजा राजाओं के बंसल अभी भी मौजूद है अपने पुरखों की धन दौलत पर आज ऐसो आराम से जिंदगी गुजार रहे हैं. आज हम आपको जयपुर के ऐसे ही राजकुमार से मिलाने जा रहे.

आपको बता दें महाराजा पद्मनाभ सिंह जयपुर परिवार के 303 वे वंशज है. वह अभी से 23 साल के हैं उनका रितु और लाइफस्टाइल बिल्कुल महाराजाओं वाला है जयपुर के राजघराने से संबंध रखने वाले इस राजकुमार के पास अनगिनत संपत्ति है हम आपको राजकुमार की लाइफ स्टाइल के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं.

महाराजा सिंह के दादा का नाम मान मानसिंह सिंह जी बहादुर वह अपने जमाने में बड़े राजा हुआ करते थे साल 2011 में उनका निधन हो गया था .इसके बाद उनके वंशज महाराजा पद्मनाभ सिंह को राजा बनाया गया महाराजा पद्मनाभ सिंह और उनका शाही परिवार जयपुर के सिटी पैलेस में ऐसो आराम की जिंदगी गुजार रहा है.


महाराजा पद्मनाभ सिंह भले ही राजघराने से ताल्लुक रखते हो लेकिन उनके अंदर आज के युवाओं जैसा दिल है महाराजा सिंह एक मॉडल है और उसके साथ साथ फूलों के बहुत शानदार खिलाड़ी भी हैं. उन्हें घूमना फिरना बहुत पसंद है वह खुद को ट्रैवलर किंग मानते हैं वह अभी तक कई देशों की यात्रा करके आनंद उठा चुके हैं.
