जैसा की आप सभी इस बात से वाकिफ है की देश की राजधानी दिल्ली में चल रहा है किसान आंदोलन दिन ब दिन बढता जा रहा है. अब भारतीय किसान यूनियन (BKU) के तेज़ तर्रार नेता राकेश टिकैत ने शनिवार को लखीमपुर खीरी की घटना पर एक बयान दिया है. राकेश टिकैत का कहना है कि, वह उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या करने वालों को मै अपराधी कतई नहीं मानता हूँ. राकेश टिकैत ने केवल प्रदर्शनकारियों पर एसयूवी चलाने पर प्रतिक्रिया दी. टिकैत ने ये भी कहा कि हिंसा में जोभाजपा के कार्यकर्ता मारे गए वो ‘ बस एक्शन का रिएक्शन’ था.

आपको इस बात को बता दें कि, लखीमपुर खीरी में तिकोनिया-बनबीरपुर मार्ग पर 3 अक्टूबर के दिन एक बहुत बड़ी घटना हुई थी जिसने पुरे देश की नज़रे एक जगह टिका दी थी . आपको बता दे अब यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की यात्रा के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए जा रहे कृषि कानून विरोधी प्रदर्शनकारियों के एक गिरोह पर भारतीय जनता पार्टी की पुत्र ने अपनी अपनी एसयूवी चढ़ा दी थी जिससे कई किसानो की हत्या हो गई थी . यह गाडी पीछे से चढ़ी थी. आपको बता दे इस पूरी घटना में 4 किसानों के साथ ही कुल आठ लोगो की मौके पर ही मौत हो गई थी.मरे हुए लोगो में बेकसूरकिसान, भाजपा कार्यकर्ता और एक पत्रकार शामिल हैं.

राकेश टिकैत से जब सवाल पूछा गया प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल के जवाब में कहा, ‘लखीमपुर खीरी में चार किसानों पर पीछे से कारों का काफिला चढ़ाए जाने के बाद दो भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या किया जाना क्रिया के विपरीत की गई प्रतिक्रिया है. मैं इन हत्याओं में शामिल लोगों को अपराधी नहीं मानता हूँ ये बस एक्शन का रिएक्शन’ है भाजपा के लोग किसानो पर अत्याचार करते है