लड़की शादी होने के बाद अपनी ससुराल की हो जाती है शादी के बाद लड़की के साथ ससुर ही उसके माता-पिता होते हैं लड़कियों को अपने घर की लड़ाई कहां जाता है. उनको उनका असली घर ससुराल बताया जाता है शादी के बाद लड़की का पति ही सब कुछ होता है शादी के बाद अगर लड़की को कोई भी परेशानी आती है तो वह अपने माता-पिता से पहले अपने सास-ससुर को बताती है. हर पत्नी अपने पति के सुख दुख का साथी बनना चाहती है सात फेरे लेने के बाद सात जन्म निभाना चाहती है इसी बीच एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया पति मरने से पहले पत्नी को अपने प्यार की निशानी दे गया.

जब किसी का पति दुनिया छोड़ कर चला जाता है तो उसकी पत्नी पूरी तरीके से अकेली हो जाती है उस महिला का जीवन एकदम सुनसान हो जाता है उसका सब कुछ खत्म हो जाता है. हम आपको पति पत्नी के प्यार की एक अजीब दास्तान बताने जा रहे हैं गुजरात में साल 2020 में एक लड़की का विवाह हुआ था वह अपने पति के साथ कनाडा में शिफ्ट हो गई थी.

जब शादी को 4 महीने बीत गए उसके बाद उस महिला के ससुर की तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई इस कारण दोनों पति पत्नी अपने देश वापस चले आए जब दोनों पति पत्नी अपने घर गुजरात वापस आए तो महिला के पति को कोरोनावायरस और हालत बहुत ज्यादा नाजुक हो गई सभी डॉक्टर ने उसके पति के बचने की उम्मीद छोड़ दी थी.

पत्नी को जब पता चला कि उसके पति के बारे में डॉक्टर ने कहा है कि अब वह नहीं बचेंगे तो पत्नी पूरी तरीके से टूट गई पति की ऐसी हालत देखकर पत्नी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया महिला ने हाईकोर्ट में कहा कि वह अपने पति का स्पर्म चाहती हैं . डॉक्टर पत्नी को उसके पति का स्पर्म नहीं लेने दे रहे हैं पत्नी चाहती हैं कि मरने के बाद पत्नी अपने पति के निशानी के रूप में एक बच्चे को जन्म दे हाई कोर्ट ने सभी कार्रवाई को रोक कर सबसे पहले इस महिला की कार्रवाई को सुना यह महिला हाई कोर्ट में केस जीत गई और उसको उसके पति का स्पर्म लेने की इजाजत मिल गई ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है