आप सभी ने गैरकानूनी तरीके से बनी इमारतों को गिरते हुए देखा होगा इस लेख में हम आपको गुरुग्राम की एक ऐसी ही घटना बताने जा रहे है किस तरीके से अधिकारियो ने वारदात को अंजाम दिया ।

आपको बता दें जोन 3 क्षेत्र की इंफोर्समेंट टीम ने दुकानों को धराशाई कर दिया है
नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र में पीले पंजे की कार्रवाई लगातार जारी है निगमायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के के निर्देश पर 8 दुकानों को गिरा दिया गया है और लगातार कार्रवाई जारी है।
आज यानी सोमवार को गांव नाथूपुर में नगर निगम का पीला पंजा जमकर चला जॉन 3 क्षेत्र की इंफोर्समेंट टीम के इंचार्ज संजीव शर्मा बा पटवारी सुनील कुमार पुलिस फोर्स के साथ जेसीबी के साथ गांव नाथूपुर में पहुंच गए देखते-देखते जेसीबी ने 8 दुकाने उखाड़ फेंकी किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए अधिकारी पुलिस फोर्स को भारी मात्रा में लेकर गए थे इतनी पोलिस देख कर किसी ने तुड़ाई का विरोध भी नही किया ।

आपको बता दें कि गांव नाथूपुरा में ही खसरा नंबर -771/2 की लगभग एक बड़ी बेशकीमती जमीन पर झुग्गियां बनाई गई है अधिकारियों ने इनको हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है जेसीबी की मदद से लगभग 50 झुग्गियां अब तक हटाए जा चुके हैं। और तेज़ी से झुग्गियां हटाने का कम चालू है
नगर निगम गुड़गांव के मुकेश कुमार अहूजा द्वारा अभियान तेजी से चल रहा है जहां जहां गलत तरीके से निर्माण किया गया है वहां जेसीबी लेकर मुकेश कुमार अहूजा पहुंच जाते हैं पुलिस फोर्स के साथ आपको पता तो चारों जोनों में एनफोर्समेंट की टीम अब सक्रिय हो चुकी है।
जिन जिन लोगो ने गलत तरीके से बिना सरकार की आज्ञा लिए अपनी ईमारत बना ली सभी अब डरे हुए है ।