आपको बता दे मिलेनियम सिटी में सर्दियों के दिनों होने वाले प्रदूषण पर रोक के लिए कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं। प्री ग्रैप लागू करने के साथ साथ एक्शन प्लान भी तैयार करके उस पर काम भी शुरू किया जा चुका है। इसी दौरान सोहना रोड और रेजांगला चौक पर एयर प्यूरिफायर लगवाने का काम भी शुरू हो चूका है। यह काम एयर केयर प्रोजेक्ट के दूसरे चरण के तहत गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए)एक निजी कंपनी के सहयोग के साथ करवा रहा है।

जीएमडीए अधिकारियों के आदेश के अनुसार दूसरे चरण में 45 एयर प्यूरिफायर लगाए जाने वाले हैं। 1 नवंबर से चालू करने की योजना है। इससे पहले एयर केयर प्रोजेक्ट के तहत शहर के सात विभिन्न स्थानों पर 65 एयर प्यूरिफायर लगवा कर चालू भी करवा दिए गए हैं।आपको बता दे एयर केयर प्रोजेक्ट की शुरुआत 11 नवंबर 2020 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की थी। एयर प्यूरिफायर लगवाने के लिए जीएमडीए और जीएसके कंपनी के बीच तय हुआ था।
ये ख़ासियत होगी
आला अधिकारियों के अनुसार एयर प्यूरिफायर को नेशनल एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (नीरी) और आईआईटी (मुंबई) ने खुद डिजाइन किया है। यह यन्त्र प्रदूषण के कणों जैसे पीएम 2.5 और पीएम 10 कणों, कार्बन मोनोऑक्साइड एवं घुलनशील कार्बनिक पदार्थों को एक फिल्टर द्वारा कार्बन डाई ऑक्साइड में बदलता है जिससे प्रदूषण रोकने में बहुत मदद मिलेगी । हर एक एयर प्यूरिफायर में अपने 500 मीटर के दायरे में हवा में फैले प्रदूषित कणों को साफ करने की ताकत है। पहले चरण में लगाए गए एयर प्यूरिफायर के सफल परिणाम सामने आने के बाद अब इसके दूसरे चरण का काम शुरू किया गया है।बता दे सोहना रोड पर लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के सामने सड़क के बीच बनी ग्रीन बेल्ट में और रेजांगला चौक पर चारों तरफ बनी ग्रीन बेल्ट में यह एयर प्यूरिफायर लगवाए जा रहे हैं।