एसजीटी यूनिवर्सिटी में गर्लफ्रेंड की वजह से मेडिकल छात्र की हत्या

1 1633741581
``` ```

यह मामला एसजीटी यूनिवर्सिटी का बताया जा रहा है यूनिवर्सिटी में अपनी गर्लफ्रेंड पर कमेंट करने का बदला लेने के लिए नौ के छात्र ने शुक्रवार की दोपहर पार्किंग के पास मेडिकल छात्र की पेट में गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गोली गोली लगते ही मेडिकल छात्रों मौके पर गिर पड़ा .यह भयंकर नजारा देखकर सब लोग भाग पड़े और हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल मच गया यूनिवर्सिटी में मौजूद गार्ड भी भाग गए फिर कुछ लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मेडिकल के छात्र को इमरजेंसी में लेकर गए जहां डॉक्टरों ने इस छात्र को मरा हुआ घोषित कर दिया.

विनीत


इस घटना की जानकारी मिलने के बाद डीसीपी पुलिस अधिकारियों को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही खोजबीन शुरू कर दी सीसीटीवी फुटेज तलाशना शुरू कर दी यूनिवर्सिटी के छात्र के बयान पर लगी समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें  दिल्लीवासियों को मिलेगी 7 नए अस्पतालों की सौगात, इतनी होगी बेड की संख्या


राजेंद्र पार्क थाना प्रभारी ने बताया कि दोपहर 12:45 पर एसजीटी यूनिवर्सिटी में स्थित पार्किंग में दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले लकी ने उत्तर प्रदेश के शामली के निवासी विनीत जिसकी उम्र 22 साल थी. उसको पेट में गोली मारकर हत्या कर दी आखिरी मौके पर एंबुलेंस में डालकर इमरजेंसी में पहुंचाया गया पर उसका कोई फायदा नहीं हुआ. डॉक्टरों ने मृत बताकर वापस कर दिया बताते विनीत मेडिकल के चौथे साल के छात्र थे. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी इसके बाद पता चला कि एमएससी तीसरी साल की छात्रा से लगी की दोस्ती थी उसके बारे में विनीत ने कोई कमेंट कर दिया था जिसका बदला लेने के लिए लकी ने विनीत के पेट में गोली मारकर हत्या कर दी.

Two women kidnapped from Noida and shot dead in the car dead bodies thrown  in the drain of Sardhana - दो युवतियों को नोएडा से अगवा कर कार में गोली  मारकर हत्या,

आपको बता दे गुरुग्राम पुलिस ने ने मौके पर तैनात गार्ड को पूछताछ के लिए अपने हिरासत में ले लिया है। पुलिस यह जानना चाहती है कि लकी वहां पर आता रहता था या फिर वारदात को अंजाम देने के लिए बुलेट डीएल-1एस, 1972 के साथ खड़ा हुआ था। गोली मारने के बाद लकी फरार हो गया।

यह भी पढ़ें  Delhi Weekend curfew- के तहत दिल्ली मेट्रो की नई गाइडलाइन जारी। बाहर निकलने से पहले जान ले।