अब गुरुग्राम के गाव के लोग घर बैठे कर सकते सरकार से अपनी शिकायत

images SS
``` ```

आप सभी ने देखा और सुना होगा पहले गांव की किसी भी समस्याओं को हल कराने के लिए सरकारी दफ्तरों के हर रोज चक्कर लगाने पड़ते थे फिर भी समस्या हल नहीं होती थी दफ्तर उसे हर रोज तारीख पे तारीख मिलती रहती थी गुरुग्राम से बड़ी खबर सामने आई है कि अब गांव के की किसी भी समस्या को सुलझाना और हल कराने के लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. अब आप अपने घर पर बैठे ही अपनी समस्याओं अपनी शिकायतों को आसानी से सरकारी दफ्तर तक आलाकमान तक पहुंचा सकते हैं इस चीज में आपका साथ ही बनेगा ग्राम दर्शन पोर्टल ग्रामीणों की मदद करेगा ग्राम दर्शन पोर्टल ग्रामीणों और सरकार के बीच बातचीत के लिए एक प्लेटफार्म मुहैया कराया गया है.

गुरुग्राम में तीन मंजिला इमारत गिरी, मलबे से अबतक निकाले गए तीन शव -  Gurugram 3 Storey Building Collapses Rescue Operation on NTC - AajTak


गांव की सभी समस्याओं का समाधान घर बैठे हो जाए इसीलिए इस पोर्टल को लांच किया गया है जिले के सभी 166 ग्राम पंचायतों को पोर्टल से जोड़ दिया गया है अब गांव का कोई भी व्यक्ति किसी भी समस्या को पोर्टल पर अपने गांव से संबंधित समस्या अपलोड कर सकता है अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की कोई जरूरत नहीं है. और आपको बता दें इसकी खासियत यह है कि पोर्टल पर अपलोड होने के बाद समस्या आसानी से गांव के सरपंच और जिला परिषद सदस्य विधायक सांसद सभी तक आसानी से पहुंच सकेगी और आपका काम आसान हो जाएगा और सबसे बड़ी बात यह है कि शिकायतों की डबलिंग ना हो इसलिए पोर्टल को सीएम विंडो के साथ लिंक भी किया गया है.

यह भी पढ़ें  दिल्लीवासियों को मिलेगी 7 नए अस्पतालों की सौगात, इतनी होगी बेड की संख्या


पोर्टल का इस्तेमाल इस तरीके से करें

Gram Panchayat elderchar(39)s name missing from Housing Plus app - Uttar  Pradesh Sant Kabir Nagar General News


जैसे ही आप पोर्टल को खोलेंगे तो पोर्टल के मुख्य पेज पर व्यक्ति को अपने जिला अपना खन और अपने गांव को सिलेक्ट करना होगा अपनी पहचान पत्र की संख्या उसमें डालनी होगी इसमें अपना मोबाइल नंबर डालना होगा उसी मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा इस पोर्टल पर आप अपनी समस्या 50 शब्दों में दर्ज करा सकते हो अपने फोटो के साथ