आम आदमी की एक बार फिर से जेब काटने वाली है और परेशानी आने वाली है जी हां आपने सही सुना भारत सरकार ने नेचुरल गैस की कीमतों पर 62 पीस दी का इजाफा करने का ऐलान कर दिया है आपको बताते नेचुरल गया इसका इस्तेमाल सीएनजी गैस बनाने में होता है तो जाहिर सी बात है सीएनजी पीएनजी और फर्टिलाइजर की कीमत में इजाफा देखने को मिला.

सरकारी आदेश के मुताबिक पब्लिक सेक्टर की ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन जैसी कंपनियों नामांकन के आधार पर आपको बता दें नेचुरल गैस की कीमत 1 अक्टूबर से अगले 6 महीने के लिए 2.90 डॉलर प्रति 1000000 ब्रिटिश थर्मल यूनिट होगी.
अगस्त के महीने में बढ़ सकते हैं दिल्ली एनसीआर में सीएनजी और पीएनजी के दाम

जी हां आपने सही सुना फिर से गरीब आदमी की जेब कटने का वक्त आ गया है कुछ दिन पहले ही सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड और आईजीएल ने सीएनजी और पाइप की आपूर्ति की जाने वाली सीएनजी की कीमत बढ़ाने की घोषणा कर दी है.

आपको बता दें आईजीएल ने 19 अगस्त 2021 की सुबह 6:00 बजे से दिल्ली और उसके पड़ोसी शहरों ग्रेटर नोएडा नोएडा गाजियाबाद में सीएनजी की कीमतों को बढ़ाने की बात कही है आपको बता दें दिल्ली में सीएनजी की कीमतों 45.20 रुपए की बढ़ोतरी और पीएनजी की कीमतों में 30.91 रुपे की बढ़ोतरी की गई है नई कीमतें 1 अक्टूबर से लागू कर दी.