आम आदमी को एक बार फिर से महँगाई का झटका, 62 फिसद महँगा हुआ नेचुरल गैस

cng 1585026321652 1585026321864
``` ```

आम आदमी की एक बार फिर से जेब काटने वाली है और परेशानी आने वाली है जी हां आपने सही सुना भारत सरकार ने नेचुरल गैस की कीमतों पर 62 पीस दी का इजाफा करने का ऐलान कर दिया है आपको बताते नेचुरल गया इसका इस्तेमाल सीएनजी गैस बनाने में होता है तो जाहिर सी बात है सीएनजी पीएनजी और फर्टिलाइजर की कीमत में इजाफा देखने को मिला.

Pargati, Asaf Ali Road - Petrol Pumps in Delhi - Justdial

सरकारी आदेश के मुताबिक पब्लिक सेक्टर की ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन जैसी कंपनियों नामांकन के आधार पर आपको बता दें नेचुरल गैस की कीमत 1 अक्टूबर से अगले 6 महीने के लिए 2.90 डॉलर प्रति 1000000 ब्रिटिश थर्मल यूनिट होगी.

अगस्त के महीने में बढ़ सकते हैं दिल्ली एनसीआर में सीएनजी और पीएनजी के दाम

First CNG station in Assam - Telegraph India

जी हां आपने सही सुना फिर से गरीब आदमी की जेब कटने का वक्त आ गया है कुछ दिन पहले ही सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड और आईजीएल ने सीएनजी और पाइप की आपूर्ति की जाने वाली सीएनजी की कीमत बढ़ाने की घोषणा कर दी है.

यह भी पढ़ें  दिल्ली से श्रीनगर की दूरी होगी कम! सिर्फ 8 घंटे में पूरा होगा सफर
CNG Comes to Chandigarh | 6 Filling Stations Announced in Chd & Mohali

आपको बता दें आईजीएल ने 19 अगस्त 2021 की सुबह 6:00 बजे से दिल्ली और उसके पड़ोसी शहरों ग्रेटर नोएडा नोएडा गाजियाबाद में सीएनजी की कीमतों को बढ़ाने की बात कही है आपको बता दें दिल्ली में सीएनजी की कीमतों 45.20 रुपए की बढ़ोतरी और पीएनजी की कीमतों में 30.91 रुपे की बढ़ोतरी की गई है नई कीमतें 1 अक्टूबर से लागू कर दी.