जैसा की हम पिछले कई दिनों से कोयला और बिजली की समस्या के बारे सुन रहे है। इसी बीच हरियाणा के मुख्य मंत्री श्री मनोहर लाल खटर ने ” मनहोर ज्योति योजना” का ऐलान भी कर दिया है। वैसे तो इस योजना के बारे में हम काफी दिनो से सुन रहे है।

बिजली की इस समस्या को देखते हुए हरियाणा सरकार इस योजना को जल्दी शुरू करने वाले है। आने वाले कुछ दिनों में इसके Registeration भी शुरू हो जाएंगे। बता दे इस योजना में सरकार अपनी तरफ से 15000 रुपए की सब्सिडी देगी। जिससे लोगों को यह solar panel केवल 7500 रुपए में मिलेगा।

150 किलो वाट तक बिजली का उत्पादन
इस योजना के तहत आपको 150 किलो वाट का सोलर पैनल दिया जाएगा। जिसकी कीमत वैसे तो 22,500 है पर इसके 15000 रूपये का भुगतान हरियाणा सरकार करेगी। इस पैनल की मदद से आपको बिजली बिल से भी राहत मिलेगी।

जल्दी शुरू होंगे पंजीकरण
मनोहर ज्योति योजना” का ऐलान तो 2017 में ही हो गया था। पर बिजली की किल्लत को देखते हुए हरियाणा सरकार जल्दी से इसके पंजीकरण शुरू करने वाली है।

पंजीकरण के लिए जरूरी दस्तावेज
आवेदक हरियाणा का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, मोबाइल , नंबर, बैंक खाता, बिजली का बिल।
मनोहर ज्योति योजना” के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

सबसे पहले “सरल हरियाणा” की official website पर जाए।
उसके बाद “New User Registration” के लिंक पर क्लिक करे।
अब अपनी पर्सनल जानकारी जेसेकि मोबाइल नंबर, पूरा नाम, ईमेल एड्रेस और फोन नंबर भरे।
इससे आपकी सरल हरियाणा की नई आईडी बन जायेगी।
इसके बाद “Registertation for Jyoti Yojana” के लिंक पर क्लिक करे।
दिए गए सभी दस्तावेजोन को attach करे।
अब Submit के बटन पर क्लिक करें।
मुबारक हो, “मनोहर ज्योती योजना” के लिए पंजीकरण पूरा हो चुका है।