सरपंच की गोली मारकर हत्या गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

हरियाणा के जींद जिले के उचाना हलके के काब्रच्छा गांव के सरपंच मनीष की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई है। गांव के ही दो युवकों ने उसके कार्यालय में घुस कर 4 गोलियां मारी। दोपहर बाद सरपंच की हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने दिल्ली-पटियाला नेशनल हाइवे को जाम कर दिया। ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े हुए है।

गांव काब्रच्छा के ग्रामीण सफा खेड़ी गांव के पास सडक के बीचों-बीच ट्रैक्टर-ट्राली लगाकर बैठ गए हैं। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। जाम लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल के साथ डीएसपी संदीप कुमार मौके पर पहुंचे। प्रशासन के लाख समझाने के बाद भी ग्रामीण जाम खोलने को तैयार नहीं हुए। ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए है।

जाम लगने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई। वाहनों को पुलिस द्वारा लिंक रोड से डायवर्ट करवाया गया। डीएसपी ने ग्रामीणों को कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना की जानकारी मिलने ही नाकाबंदी कर दी गई थी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी हुई है।

4 गोली लगी सरपंच को

बताया गया है कि गुरुवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे गांव के ही 2 युवकों ने सरपंच मनीष को गोली मार दी। सरपंच मनीष अपने कार्यालय में बैठा था। मनीष को 4 गोलियां लगी जिनमें 2 गोली मनीष के सिर के लगी हैं तो एक गोली कमर और एक गोली बाजू पर लगी है। गोली लगने के बाद मनीष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक के शव को उचाना के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है।

7 के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने मृतक के भाई संदीप की शिकायत पर 3 युवकों को नामजद करते हुए 4 अन्य के खिलाफ हत्या करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। मनीष की हत्या को रंजिश बताया जा रहा है। हत्यारोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस ने आस-पास के क्षेत्र में नाकाबंदी की गई। घटना को अंजाम देने वाले गांव के ही युवक है।जानकारी के अनुसार चार से पांच गोली मनीष को लगी है। पोस्टमॉर्टम के लिए मनीष के शव को जींद सामान्य अस्पताल लेकर जाया गया। गुरुवार को सरपंच हर रोज की तरह अपने घर स्थित कार्यालय में बैठा हुआ था। करीब पौने 9 बजे के आस-पास युवक आए। इन युवकों ने मनीष पर दनादन गोली चलानी शुरू कर दी।थाना प्रभारी रविंद्र धनखड़ ने बताया कि मृतक के भाई संदीप की शिकायत पर गांव के ही विनय, नवदीप, बलकेश के अलावा चार अन्य के खिलाफ हत्या करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।