स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Health Minister Anil Vij) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. गौरतलब है कि आज चिकित्सकों ने सभी ओपीडी बंद कर हड़ताल की थी. साथ ही चिकित्सकों ने 14 तारीख से सभी इमरजेंसी सेवाएं और ओपीडी बंद करने की चेतावनी दी थी.
हरियाणा (Haryana) की राजधानी चंडीगढ़ (Chandigarh) में एक बड़ी खबर सामने आई है. डॉक्टर्स की हड़ताल को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. कहा जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रदेश में एस्मा लागू कर दिया है.अब 6 महीने तक स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल नहीं कर सकेंगे. जानकारी के मुताबिक, कोरोना की रोकथाम में बाधा डालने के लिए डॉक्टरों के एक समूह द्वारा हड़ताल पर चले जाने के बाद यह कदम उठाया गया है. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Health Minister Anil Vij) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. गौरतलब है कि आज चिकित्सकों ने सभी ओपीडी बंद कर हड़ताल की थी. साथ ही चिकित्सकों ने 14 तारीख से सभी इमरजेंसी सेवाएं और ओपीडी बंद करने की चेतावनी दी थी.
बता दें कि हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में मंगलवार को ओपीडी बंद रही. हालांकि, बुधवार-गुरुवार को ओपीडी सेवाएं बहाल रहेंगी. चिकित्सकों ने एलान किया है कि इन दो दिनों में मांगें नहीं मानी तो चिकित्सक 14 जनवरी शुक्रवार को इमरजेंसी सेवाएं बंद कर पूर्ण हड़ताल पर चले जाएंगे. यह फैसला हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (एचसीएमएसए) ने लिया है. L
Leke mn