होली पर रेलवे ने हरियाणा में संचालित की ये स्पेशल ट्रेनें, भीड़ को देखते हुए लिया गया फैसला

भारतीय रेलवे ने होली पर्व पर यात्रियों को एक बड़ी खबर सुनाई है। त्योहार के दिन भीड़-भाड़ को देखते हुए, रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का आयोजन किया है, ताकि सभी को सुरक्षित और आरामदायक सफर का आनंद लेने में मदद मिले।

वलसाड- हिसार स्पेशल ट्रेन
वलसाड से हिसार जाने वाली ट्रेन 23 मार्च को 12:20 बजे से रवाना होगी और हिसार पहुंचेगी 24 मार्च को रात्रि 11:40 बजे। वापसी में भी सेवा शुरू होगी।

श्रीगंगानगर- आगरा कैंट स्पेशल ट्रेन
श्रीगंगानगर से आगरा कैंट जाने वाली ट्रेन 20 और 27 मार्च को रात 12:30 बजे से रवाना होगी और आगरा कैंट पहुंचेगी सुबह 4:50 बजे।

बीकानेर- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन
बीकानेर से बांद्रा टर्मिनस जाने वाली ट्रेन 21 और 28 मार्च को रात 3 बजे से रवाना होगी और बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी 1:40 बजे।

उदयपुर- श्री माता वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल ट्रेन
उदयपुर से श्री माता वैष्णोदेवी कटरा जाने वाली ट्रेन 19 मार्च को 11:03 बजे से रवाना होगी और कटरा पहुंचेगी 20 मार्च को रात 2:10 बजे। वापसी में भी सेवा शुरू होगी।

ये स्पेशल ट्रेनें रास्ते पर कई महत्वपूर्ण शहरों में ठहराव करेंगी, जो यात्रा को और भी आरामदायक बनाएगा। ट्रेनों में सभी क्लासेस के लिए सुविधाएं मौजूद होंगी, जिससे यात्रा और भी सुखद होगी।