हरियाणा के रोहतक- गोहाना मार्ग पर एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के साथ सेक्टर- 6 ROB से डबल फाटक तक लगभग 3.5 किमी लंबी सड़क का निर्माण शुरू होने वाला है। इस अभियान में 4 एजेंसियों ने टेंडर भरे हैं, जो आम जनता के लिए एक बड़ी सुविधा साबित होगी।
जनता के लिए फायदेमंद:
इस सड़क के निर्माण से दोनों तरफ की करीब डेढ़ दर्जन गलियों से जुड़े मोहल्लों और कॉलोनियों के निवासियों को काफी फायदा होगा। यह सड़क पुराने शहर और डी पार्क व सेक्टर एरिया की ओर आसानी से पहुंचने में मदद करेगी।
मार्च से शुरू होगा काम:
पीडब्ल्यूडी ने मार्च महीने से इस काम की तैयारी शुरू कर दी है। पहले सेक्टर- 6 रेलवे ओवरब्रिज से डबल फाटक तक पुराने रेलवे ट्रैक को हटाया जाएगा। इसके लिए रेलवे और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के बीच मसौदा तैयार किया गया है। जैसे ही टेंडर अलॉट होगा, रेलवे द्वारा पुराने ट्रैक को उठाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।