मनोहर सरकार ने दिया मातृभाषा सत्याग्रहियों को बडा़ तोहफा, अब पेंशन मिलेगी 5000 रुपये ज्यादा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में हरियाणा सरकार ने मातृभाषा सत्याग्रहियों को समर्पित एक महत्वपूर्ण फैसले पर मुहर लगाई। मासिक पेंशन को 10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार रूपए करने का प्रस्ताव पारित किया गया है।

हिंदी आंदोलन-1957: मातृभाषा के सम्मान में अदम्य यात्रा
हरियाणा राज्य शुभ्र ज्योत्सना पेंशन और अन्य सुविधाओं योजना 2018 के तहत, मासिक पेंशन को वृद्धि की गई है। इस फैसले को मातृभाषा सत्याग्रहियों ने हर्ष से स्वागत किया है।

मातृभाषा सत्याग्रही: अज्ञात शहीदों का सम्मान
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि बढ़ी हुई पेंशन तत्काल प्रभाव से लागू होगी। 1957 में, प्रचलित हिंदी को समर्थन देने वाले लोगों ने अपने जीवन को मातृभाषा के समर्थन में समर्पित किया था।