इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी (INLD) ने दो-फाड़ होने के बाद अपना सियासी वजूद बचाने की जद्दोजहद में अब नया मोड़ लिया है। इस मायने में, पार्टी ने अब बहुजन समाज पार्टी (BSP) के साथ गठबंधन की तैयारी शुरू की है। यदि गठबंधन हो गया, तो यह 28 सालों बाद होगा कि पहली बार दोनों पार्टियां हरियाणा में एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी।
अभय चौटाला द्वारा गठबंधन की पहल
BSP सुप्रीमो मायावती को बुआ मानने वाले अभय चौटाला ने इस गठबंधन की शुरुआत की है। बहुजन समाज पार्टी का हरियाणा में परंपरागत वोटबैंक होने के कारण, यह गठबंधन चुनावी सीटों पर अहम भूमिका निभा सकता है।
BSP का हरियाणा में वोटबैंक
जीटी रोड बैल्ट और दक्षिण हरियाणा में बहुजन समाज पार्टी का परंपरागत वोटबैंक है। इसके अलावा, यूपी के साथ लगते जिलों अंबाला, यमुनानगर, फरीदाबाद, नूंह और पलवल में भी पार्टी का अच्छा-खासा वोटबैंक है। 2019 के लोकसभा चुनावों में बसपा को 3.65% वोट मिले थे, जबकि आईएनएलडी 2% वोट भी हासिल नहीं कर पाई थी।
इस गठबंधन से बढ़ेगा इन्हें विश्वास, ताकि वे अपने सियासी उद्देश्यों को पूरा कर सकें।