हरियाणा सरकार ने बीपीएल कार्ड पर दिया बडा़ फैसला, इन लोगों की बढेंगी परेशानियाँ

हरियाणा सरकार ने BPL (निम्न गरीबी रेखा) सूची में गलत जानकारी दर्ज करवाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत, राशन डिपो होल्डर्स को ईपीडीएस पोर्टल पर रिपोर्ट करने का अधिकार दिया गया है।

परिवार पहचान पत्र (PPP) के माध्यम से अपडेट
अब परिवार पहचान पत्र (PPP) के माध्यम से रोजाना अपडेट कर उपभोक्ताओं की संपत्ति का ब्यौरा दर्ज किया जा रहा है। इससे अपात्र उपभोक्ताओं के राशन कार्ड रद्द किए जा रहे हैं।

गरीब परिवारों के हित में योजना
हरियाणा सरकार ने गरीब परिवारों के लिए सस्ता राशन और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए BPL और AAY (अंत्योदय अन्न योजना) श्रेणी में शामिल किया था।

अपात्रों को दूसरा मौका
सरकार ने अपात्र लोगों को फिर से मौका दिया, लेकिन गलत इनकम बताने पर उनके कार्ड रद्द कर दिए गए। इससे BPL राशन कार्ड की संख्या में बढ़ोतरी हुई थी।

डिपो होल्डर्स की भूमिका
सभी डिपो होल्डर्स को आईडी और पासवर्ड दिए जाएंगे, ताकि वे ईपीडीएस पोर्टल पर अपनी रिपोर्ट सबमिट कर सकें। अपात्र पाए जाने पर उपभोक्ताओं के राशन कार्ड रद्द किए जाएंगे और डिपो होल्डर को 500 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।