गुडगाँव में दोस्ती का रिश्ता हुआ शर्मसार, रेप कर बनाया वीडियो

rape
``` ```

गुडगांव से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने दोस्ती के रिश्ते को शर्मसार कर के रख दिया है .छात्रा से दोस्ती करो उसके साथ रेप करने का मामला सामने आया है, आरोपियों ने छात्रा को रेप के दौरान बनाया गया वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल भी किया.

Haryana : girl raped and cheated one lakh rupees in Gurugram - गुरुग्राम :  इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवती से किया दुष्कर्म, एक लाख रुपये भी ठगे

पीड़ित छात्रा ने आरोपियों से परेशान होकर इस मामले की शिकायत महिला थाना बेस्ट मैं जा कर यह मामला दर्ज कराया मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक छात्रा 12वीं की छात्र बताई जा रही है पीड़ित छात्रा अपने घर के पास ट्यूशन पढ़ने जाया करती थी पीड़ित छात्रा ने बताया उसकी मुलाकात 2019 में चंद्रेश व हिमांशु से हुई थी जो कि कॉलेज में पढ़ते थे .तीनों साथ में ट्यूशन पढ़ा करते थे पीड़ित छात्रा का एग्जाम है कि दोनों लड़कों ने उसको अपने जाल में फंसाया और 13 फरवरी को उसके साथ रेप किया और रेप का वीडियो भी बनाया.

यह भी पढ़ें  गुरूग्राम में कट रही अवैध कॉलोनियों, 15 दिनों में होगी सख्त कार्रवाई, पढ़िए पूरी खबर
MP : क्लास में आपत्तिजनक हरकत / स्टूडेंट ने अपने दोस्त से ONLINE क्लास की  लिंक ली फिर फेक मेल ID बनाकर जुड़ा और नंगा होकर खड़ा हो गया - Rewa News  Media

दोनों आरोपियों ने छात्रा से यह भी कहा कि अगर तुम यह बात किसी को बताओगी तो हम तुम को जान से मार देंगे और तुम्हारा यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाल आरोपी छात्रा को वीडियो दिखाकर दिन-ब-दिन परेशान करते थे छात्रा ने पुलिस स्टेशन जाकर रो-रोकर सारी कहानी सुनाई और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी हुई है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.