दिल्ली के बाद अब गुरूग्राम में भी प्रदूषण की मात्रा बढ़ी। दो दिन पहले यानी दिपावली के ठीक बाद दिल्ली में प्रदूषण की सफेद चादर छाई हुई थी। वहीं आज दिल्ली से सटे गुरूग्राम में भी यही मंजर देखने को मिला है। पहले पराली को जलाने को लेकर बढ़ते प्रदूषण से जनता परेशान था। अब इसी बीच प्रतिबंध होने के बावजूद भी पटाखे जलाएं गए। जिस कारण प्रदूषण और बढ़ गया।

471 के पार पहुंचा AQI
बता दे कि प्रदूषण की सफेद चादर ने पूरे शहर को अपने आगोश में ले लिया है। गुरुग्राम में आज AQI 471 से पार जा चुका है। मानेसर और सेक्टर-51 में सबसे ज्यादा 471 एक्यूआई दर्ज किया गया है। ऐसे में प्रदूषण की मात्रा लगातार बढ़ने के चलते विजिबिलिटी भी बेहद कम हो रही है।

स्वास्थ्य विभाग की अपील
इसी बीच स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी जनता से अपील की जा रही है कि जिस तरह से प्रदूषण बढ़ रहा है उससे बुजुर्ग और बच्चों के लिए खतरा हो सकता है। इसलिए बेवजह घर के बाहर ना निकले और अपने स्वास्थ्य को खयाल रखे। बताया जा रहा है कि जिस तरह से आज प्रदूषण की मात्रा बढ़ी है,ऐसे में लोगों को आंखों में जलन महसूस हो रही है।
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने यह भी बताया है कि अगले 1 से 2 दिन इस तरह का प्रदूषण रह सकता है। इसलिए सांस के मरीज अपना विशेषकर ध्यान रखे। हालांकि हवा का दबाव बनेगा तो प्रदूषण की चादर आसमान से छट जाएगी।

बता दे कि हालातों को देखते हुए प्रशासन ने शहर की सड़कों के किनारे मिट्ठी को हटाकर सड़क किनारे भी छिड़काव कराया जा रहा है। जिससे कि पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्रा और अधिक न हो।