लोकसभा चुनावों के चलते मोदी सरकार का महिलाओं को बडा़ तोहफा, 300 रुपये की सब्सिडी रहेगी जारी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अहम फैसला लिया है। महिलाओं को घरेलू गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी में बडे़ बदलाव की घोषणा की गई है।

सब्सिडी की अवधि बढ़ी:
पीएम उज्ज्वला योजना के अंतर्गत, महिलाओं को अब रसोई गैस सिलेंडर पर 300 रूपए की सब्सिडी 31 मार्च 2025 तक मिलेगी। यह फैसला महिला उत्थान को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है।

सब्सिडी का लाभ:
अब महिलाएं हर साल 12 रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी ले सकेंगी, जो कि उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। दिल्ली में उज्ज्वला योजना के लाभार्थी को अब सिलेंडर की कीमत में केवल 603 रुपए का भुगतान करना होगा।

सरकारी बचत:
सरकार सीधे महिलाओं के बैंक खाते में सब्सिडी ट्रांसफर करके सरकारी पैसों की बचत कर रही है। इससे लगभग 9 करोड़ महिलाओं को एक साल तक और 300 रूपए सब्सिडी का लाभ मिलेगा।