हरियाणा सहित दिल्ली-NCR में चल रही चौतरफा महंगाई की मार को मिली राहत की खबर। लोकसभा चुनावों से पहले CNG के दामों में दर्जनों के लिए आई बदलाव।
नए दामों का विवरण
दिल्ली में CNG का नया दाम 74.09 रुपये प्रति किलो है, जबकि नोएडा और गाजियाबाद में यह 78.70 रुपये प्रति किलो हो गया है। हरियाणा में भी इसे लागू किया गया है, जहां गुरुग्राम में CNG 82.12 रुपये प्रति किलो मिलेगी।
महाराष्ट्र में भी कम हुए दाम
मंगलवार को महाराष्ट्र में भी CNG की कीमतों में कटौती हुई। महानगर गैस लिमिटेड ने इसे 2.5 रुपये प्रति किलो घटाया और अब यह 73.50 रुपये है। इससे पहले बदलाव के साथ चल रहे समय में चालकों को राहत मिली है।