हरियाणा में मुंबई और माता वैष्णो देवी जाने वाले लोगों के लिए आई बडी़ खबर, चलेंगी ये सुपरफास्ट ट्रेनें, देखें क्या रहेगी समय सारणी

भारतीय रेलवे ने हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी घोषित की है। अब भिवानी से मुंबई यात्रा या श्री माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा हो, इसके लिए एक स्पेशल ट्रेन का आयोजन किया गया है।

वलसाड- भिवानी सुपरफास्ट ट्रेन की वापसी

वलसाड से भिवानी के बीच सुपरफास्ट ट्रेन को दोबारा हरी झंडी दिखाई गई है। इस ट्रेन ने यात्रियों के लिए बड़ा सहारा साबित किया था, और अब फिर से संचालित किया जा रहा है।

ट्रेन संचालन का शेड्यूल

वलसाड- भिवानी सुपरफास्ट ट्रेन वाया रतलाम, अजमेर और जयपुर के रास्ते पर चलेगी। इसका प्रस्थान शनिवार को 13.50 बजे होगा, और भिवानी से वलसाड की यात्रा शुक्रवार को 14.45 बजे रवाना होगी। इसके अलावा, जम्मूतवी- उदयपुर साप्ताहिक गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन भी नियमित रूप से संचालित की जाएगी।