हरियाणा में नयी शिक्षा नीति के तहत फिर से आरंभ होगा बीएड का कोर्स, कोर्स में एडमिशन पाने के लिए देनी होगा एनसीईटी परीक्षा

हरियाणा में बड़ी खुशखबरी की घोषणा की गई है! नई शिक्षा नीति के तहत, अब 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम, जिसे पहले बीएड कोर्स कहा जाता था, की शुरुआत हो चुकी है।

ऑनलाइन माध्यम से होगा दाखिला

इसके लिए दाखिले के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से होंगे। प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा करवाई जाएगी, और नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (NCET) के माध्यम से होगा एडमिशन।

बडे़ संस्थानों में भी लागू

हरियाणा की 5 यूनिवर्सिटी समेत पूरे देश के 64 शिक्षण संस्थानों में इस कोर्स के लिए दाखिले शुरू हो चुके हैं। इसमें सिरसा की सीडीएलयू, महेंद्रगढ़ की सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा, रोहतक की महर्षि दयानंद विवि, कुरुक्षेत्र की कुरुक्षेत्र विवि और हिसार की गुरु जंभेश्वर विवि शामिल हैं।

प्रवेश परीक्षा की तिथि

दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 अप्रैल तक किए जा सकते हैं। परीक्षा 12 जून को आयोजित की जाएगी, जिसमें कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का आयोजन होगा।

विस्तृत जानकारी

प्रवेश परीक्षा का पैटर्न ओबजेक्टिव टाइप मल्टीपल च्वाइस प्रश्नों पर आधारित होगा। इसमें 13 भाषाओं में होगी। यह प्रवेश परीक्षा 12वीं के सिलेबस के आधार पर होगी, जो कि विद्यार्थियों को अधिक तैयार रखने में मदद करेगा।