हरियाणा में ने नया रोड कहाँ कहाँ से गुजरेगा

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला काफी दिनों से सिरसा से डबवाली फोरलेन हाइवे को बनवाने की कोशिश में लगे थे, जो अब पूरी होती दिख रही है।सिरसा जिले के अंतिम छोर डबवाली से पानीपत तक 300 किलोमीटर फोरलेन सड़क के निर्माण की तैयारी की जा रही है. इससे यात्रा में सुविधा होगी। केंद्र ने 80 लाख रुपये की डीपीआर तैयार करने की मंजूरी दे दी है।

कहां से गुजरेगा यह हाईवे ?

  • डबवाली
  • कालांवली
  • रोडी
  • सरदूलगढ़
  • हसपुर
  • रतिया
  • भूना
  • सानियाना
  • उकलाना
  • लिटनी
  • उचाना
  • नगूरा
  • असंध
  • पानीपत

ऐतिहासिक रूप से, हरियाणा में राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण उत्तर से दक्षिण दिशा में हुआ है।