नई दिल्ली और सहरसा के बीच यात्रा होगी अब और आरामदायक, शुरू होने वाली ही समर स्पेशल ट्रेन

बिहार जाने और वहां से दिल्ली आने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। गर्मी के मौसम में रेलवे ने बिहार और नई दिल्ली के बीच विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इस ट्रेन में 16 थर्ड एसी कोच होंगे।

सहरसा से नई दिल्ली के लिए समर स्पेशल ट्रेन

20240507 0722188297924213414417665

ट्रेन संख्या 04074/04073 सहरसा-नई दिल्ली समर स्पेशल, 9 मई से 30 मई तक सप्ताह में गुरुवार और रविवार को नई दिल्ली से रात 8:50 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 11:30 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 04073 सहरसा-नई दिल्ली समर स्पेशल 7 मई से 1 जून तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को सुबह 5:30 बजे सहरसा से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

दिल्ली और मुजफ्फरपुर के बीच समर स्पेशल ट्रेन

20240507 0722548150137868567686638

ट्रेन संख्या 04044/04043 दिल्ली-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल हाजीपुर, पाटलिपुत्र, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, लखनऊ के रास्ते चलेगी। ट्रेन संख्या 04044 दिल्ली से मुजफ्फरपुर तक 7 से 28 मई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को रात 7:40 बजे दिल्ली से रवाना होगी और अगले दिन संध्या 5:00 बजे पाटलिपुत्र रुकेगी और फिर रात 7:40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

वापसी में, ट्रेन संख्या 04043 मुजफ्फरपुर से दिल्ली तक 8 से 29 मई तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार और रविवार को रात 10:30 बजे मुजफ्फरपुर से रवाना होगी और अगले दिन रात 11:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इन स्पेशल ट्रेनों में भी 16 थर्ड एसी कोच होंगे।