बिहार से दिल्ली, पुणे और रतलाम के लिए होगी स्पेशल ट्रेनों की सेवा शुरू, देखिए कौनसा रहेगा रुट और समय

बिहार में यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इससे प्रतीक्षा सूची (वेटिंग लिस्ट) में कमी की उम्मीद है और यात्रियों को यात्रा के दौरान सुविधा मिलेगी। आइए, इन स्पेशल ट्रेनों के रूट और टाइमिंग के बारे में जानें:

पटना-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 04035: यह ट्रेन पटना से बुधवार को 21:30 बजे खुलेगी और डीडीयू, प्रयागराज, और कानपुर सेंट्रल होते हुए अगले दिन 15:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 04051: यह ट्रेन दरभंगा से बुधवार को 20:30 बजे चलेगी और समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, और गोरखपुर होते हुए अगले दिन 20:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 04037: यह ट्रेन गुरुवार को सहरसा से 07:00 बजे शुरू होगी और बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, और गोरखपुर होते हुए अगले दिन 07:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 04033: यह ट्रेन बुधवार को मुजफ्फरपुर से 17:00 बजे चलेगी और बापूधाम मोतीहारी, बेतिया, और नरकटियागंज होते हुए अगले दिन 13:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

भागलपुर-पालधी स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 09016: यह ट्रेन गुरुवार को भागलपुर से 08:00 बजे शुरू होगी और पटना जं. के माध्यम से डीडीयू-प्रयागराज, छिवकी, जबलपुर और भुसावल होते हुए शुक्रवार को 23:50 बजे पालधी पहुंचेगी।

भागलपुर-रतलाम स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 09062: यह ट्रेन बुधवार को भागलपुर से 12:00 बजे चलेगी और पटना जं. के माध्यम से डीडीयू-प्रयागराज, कानपुर, बीना, उज्जैन होते हुए गुरुवार को 21:00 बजे रतलाम पहुंचेगी।

आसनसोल-वलसाड स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 09128: यह ट्रेन गुरुवार को आसनसोल से 08:00 बजे शुरू होगी और पटना जं. के माध्यम से डीडीयू-प्रयागराज, कानपुर, बीना, भोपाल, इटारसी, भुसावल होते हुए शनिवार को 04:15 बजे वलसाड पहुंचेगी।

दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 01482: यह ट्रेन बुधवार को दानापुर से 13:30 बजे शुरू होगी और गुरुवार को 19:45 बजे पुणे पहुंचेगी।

इन ट्रेनों का परिचालन यात्रियों की यात्रा को आसान बनाएगा और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है।