राजधानी दिल्ली के जनपथ स्थित सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज एम्पोरियम में राजस्थान की शिल्प धरोहर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। एम्पोरियम के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज लाल ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि यह एग्जीबिशन 20 जून तक चलेगा। यहां राजस्थान की प्रसिद्ध वस्तुओं को देखने और खरीदने का सुनहरा मौका है।
राजस्थान की संस्कृति और धरोहर की झलक
राजस्थान, जिसे शूरवीरों की धरती कहा जाता है, अपनी अनूठी संस्कृति, लोक कलाओं और ऐतिहासिक धरोहरों के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है। अगर आप दिल्ली में रहते हुए राजस्थान की रंगीन संस्कृति और वहां की विशेष वस्तुओं की खरीदारी करना चाहते हैं, तो यह एग्जीबिशन आपके लिए है।
एग्जीबिशन में क्या-क्या मिलेगा
इस एग्जीबिशन में राजस्थान की 20,000 से ज्यादा वस्तुएं प्रदर्शित की गई हैं। यहां आप राजस्थान की जूलरी, फर्नीचर, कला और संस्कृति से जुड़ी पेंटिंग्स, कपड़े और अन्य हस्तशिल्प की वस्तुएं खरीद सकते हैं। मनोज लाल ने बताया कि इस एग्जीबिशन में आर्टिजन्स, संत कविर, स्टेट अवार्डीज और नेशनल अवार्डीज की बनायी वस्तुओं को प्रोत्साहन और मार्केटिंग का मौका मिलता है, जिससे उन्हें बड़े ऑर्डर मिल सकें और उनकी आय बढ़ सके।
एग्जीबिशन का समय और स्थान
यह एग्जीबिशन हर दिन सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहेगा। सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज एम्पोरियम में आयोजित यह एग्जीबिशन जनपथ मेट्रो स्टेशन के नजदीक स्थित है। खास बात यह है कि इस एग्जीबिशन में एंट्री बिल्कुल फ्री है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग राजस्थान की धरोहर का आनंद ले सकें और अनूठी वस्तुओं की खरीदारी कर सकें।
इस प्रदर्शनी का हिस्सा बनें और राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और धरोहर की झलक देखें।