दिल्ली में मनमानी पर उतरे प्राइवेट स्कूल, EWS छात्रों को घर भेजा; पैरेंट्स-स्टूडेंट्स ने किया विरोध-प्रदर्शन

दिल्ली में निजी स्कूलों के द्वारा ईडब्लयूएस (आर्थिक पिछड़ा वर्ग) छात्रों को परेशान करने का मामला सामने आया है। द्वारका सेक्टर-12 में स्थित एक प्रमुख स्कूल ने फीस के न देने पर छात्रों को घर भेज दिया है। इसके खिलाफ नाराज अभिभावकों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया।

फीस की मांग पर अभिभावकों का आरोप

अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि स्कूल उनके बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए फीस का दबाव बना रहा है। स्कूल द्वारा दोबारा प्रवेश के नाम पर 90 हजार रुपये की मांग की जा रही है, जो कि अभिभावकों के लिए संभव नहीं है।

छात्रों का विरोध

छात्रों ने भी स्कूल के बाहर धरना देकर अपने पढ़ाई के अधिकार की रक्षा की। यहां ईडब्लयूएस श्रेणी के 50 से अधिक बच्चे हैं जिन्हें यह स्कूल पढ़ाई का संकल्प लेकर खुद को समर्थित बताता है।

नियमानुसार दबाव नहीं बना सकते संस्थान

हाल ही में शिक्षा निदेशालय ने सरकारी निकायों की जमीन पर संचालित होने वाले निजी स्कूलों को आर्थिक पिछड़ा वर्ग छात्रों के लिए फीस भुगतान के लिए दबाव न बनाने का आदेश जारी किया था। इसका उल्लंघन करने पर स्थानांतरण प्रमाणपत्र नहीं दिए जा सकते।