अब बिहार से दिल्ली, मुंबई और इन जगहों के लिए चलेंगी विशेष ट्रेनें, रेलवे ने यात्रियों के लाभ के लिए लिया बडा़ फैसला

रेलवे ने पटना सहित बिहार के कई जिलों से नई दिल्ली, पुणे, मुंबई, उधना, वडोदरा, साबरमती और हावड़ा के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें यात्रियों को लंबी दूरी के लिए सुविधाजनक यात्रा विकल्प प्रदान करती हैं।

विशेष ट्रेनें और समय

  • पटना-नई दिल्ली (04035): यह ट्रेन 21 अप्रैल को पटना से रात 9:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 15:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
  • दरभंगा-नई दिल्ली (04051): यह ट्रेन 21 अप्रैल को दरभंगा से रात 8:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 20:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
  • सहरसा-नई दिल्ली (04037): यह ट्रेन 22 अप्रैल को सहरसा से सुबह 7:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 7:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
  • मुजफ्फरपुर-आनंद विहार (04033): यह ट्रेन 21 अप्रैल को मुजफ्फरपुर से शाम 5:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 13:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
  • रक्सौल-हावड़ा (05560): यह ट्रेन 21 अप्रैल को रक्सौल से दोपहर 1:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
  • भागलपुर-उधना (09038): यह ट्रेन 21 अप्रैल को भागलपुर से रात 11:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4:55 बजे पटना जंक्शन होते हुए 23 अप्रैल को सुबह 9:00 बजे उधना पहुंचेगी।
  • पटना-साबरमती (09478): यह ट्रेन 22 अप्रैल को पटना से दोपहर 12:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 9:30 बजे साबरमती पहुंचेगी।
  • पुणे-दानापुर (01425): यह ट्रेन 25 अप्रैल को पुणे से रात 7:55 बजे रवाना होगी और 27 अप्रैल को सुबह 4:30 बजे दानापुर पहुंचेगी।
  • दानापुर-पुणे (01426): यह ट्रेन 27 अप्रैल को दानापुर से सुबह 6:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 5:35 बजे पुणे पहुंचेगी।
  • एलटीटी-दानापुर (01081): यह ट्रेन 25 और 29 अप्रैल को एलटीटी से सुबह 10:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 7:00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
  • दानापुर-एलटीटी (01082): यह ट्रेन 26 और 30 अप्रैल को दानापुर से रात 10:00 बजे रवाना होगी और क्रमशः 28 अप्रैल और 2 मई को सुबह 4:50 बजे एलटीटी पहुंचेगी।
  • दानापुर-अहमदाबाद (09422): यह ट्रेन 25 अप्रैल को दानापुर से सुबह 5:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

इन विशेष ट्रेनों के संचालन से बिहार के यात्रियों को नई दिल्ली, पुणे, मुंबई, उधना, वडोदरा, साबरमती और हावड़ा की यात्रा में सुविधा होगी।