उत्तर भारत की तपती गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अंडमान-निकोबार के रास्ते भारत में मॉनसून दाखिल हो चुका है और जल्द ही केरल में एंट्री करेगा। IMD के अनुमान के मुताबिक, यूपी में मॉनसून 18 से 20 जून के बीच पहुंचेगा।
केरल से शुरू होगी बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि मॉनसून 31 मई या 1 जून को केरल में प्रवेश कर सकता है। इसके बाद यह धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ते हुए 18 से 20 जून के बीच गोरखपुर या वाराणसी के रास्ते यूपी में दस्तक देगा। लखनऊ में 23 से 25 जून के बीच मॉनसून की पहली बारिश होने का अनुमान है।
इस साल बेहतर बारिश की उम्मीद
पिछले सालों के आंकड़ों के मुताबिक, यूपी में सामान्य बारिश की तुलना में कम बारिश हुई थी। वर्ष 2023-24 में सामान्य 829.8 मिलीमीटर के मुकाबले केवल 589.3 मिमी. बारिश हुई थी। वहीं 2022-23 में 514.3 मिमी. बारिश दर्ज की गई थी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस बार ‘ला नीना’ की स्थितियां बनने के कारण अच्छी बारिश की संभावना है।
अन्य राज्यों में मॉनसून का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में मॉनसून 15 जून तक पहुंच सकता है। मध्य प्रदेश में 15 से 20 जून, राजस्थान में 25 से 30 जून, महाराष्ट्र में 10 जून तक और छत्तीसगढ़ में 15 जून तक मॉनसून के पहुंचने का अनुमान है। दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून 30 जून तक दस्तक दे सकता है।
उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर
फिलहाल उत्तर भारत भीषण गर्मी और लू की चपेट में है। दिल्ली-एनसीआर में तापमान 45-47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। राजस्थान, हरियाणा, यूपी, पंजाब और मध्य प्रदेश में भी तापमान 47 डिग्री तक बना हुआ है। मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है और अगले तीन-चार दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं है।
मॉनसून की एंट्री से उत्तर भारत को गर्मी से राहत मिलेगी और अच्छी बारिश की उम्मीदें बंधी हैं। सभी को मानसून का बेसब्री से इंतजार है।