दिल्ली का सबसे सस्ता मार्केट, 400 रुपये में लहंगा, 50 रुपये में जूते, हर सामान मिलेगा आधी कीमत में

दिल्ली एक बेहतरीन शॉपिंग हब है। यहां के लोग मॉल से लेकर स्ट्रीट शॉपिंग तक को खूब एन्जॉय करते हैं। दिल्ली के मशहूर और सस्ते बाजारों के बीच यहां लगने वाले साप्ताहिक बाजार लोगों को काफी आकर्षित करते हैं।

यह वीकली मार्केट दिल्ली की विशेषता है। आप दिल्ली में शहर के किसी भी कॉलोनी या कोने में चले जाएं, आपको हर जगह कोई न कोई साप्ताहिक बाजार लगा हुआ मिल जाएगा जहाँ शहर के बड़े-बड़े मॉल में मिलने वाले दाम से काफी कम कीमत पर चीजें यहां मिलती हैं तो चलिए आज हम आपको एक ऐसे ही वीकली मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि हर गुरुवार को लगता है और इस मार्केट में आपको बेहद कम कीमत सभी सामान मिल जाएगा।

दरअसल यह साप्ताहिक बाजार पश्चिमी दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में हर गुरुवार को लगता है इस बाजार में लगी एक स्टॉल के संचालक गुफरान ने लोकल 18 की टीम से बातचीत करते वक्त बताया कि ये मार्केट पिछले 15 सालों से लगता रहा है जहां आपको घर के सामान से लेकर कपड़े, क्रॉकरी और खाने के सभी आइटम सस्ती कीमत पर मिल जाते हैं।

सबसे अच्छी बात है कि सड़क किनारे होने की वजह से ऐसा नहीं कि सामान लो क्वालिटी होता है, बल्कि हाई क्वालिटी सामान सही कीमत पर मिल जाता है इस मार्केट में आपको बनारसी सिल्क दुपट्टे, चिकनकारी पलाजो, क्रॉकरी से लेकर खूबसूरत गोटा और जरी के काम वाले सेमी-स्टिच्ड सूट सेट और भारी कढ़ाई वाली साड़ियां और शादी के लंहगे तक सब कुछ बेहद कम कीमत में मिल जाएगा

इस मार्केट के टाइम की बात करें तो यह मार्केट सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक लगता है वहीं लोकेशन की बात करें तो यह मार्केट इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के ठीक नीचे स्थित है