तो अब आपको अपने लंबे सफर को बाय-बाय बोल देना चाहिए, क्योंकि दिल्ली से हरियाणा के बीच जल्द ही एक हाई स्पीड रेल कॉरिडोर बनने वाला है. इसका फायदा सबसे ज्यादा दिल्ली से रोहतक जाने वाले यात्रियों को होगा. ये रैपिड रेल ट्रांसिट सिस्टम (आरआरटीएस) दिल्ली से रोहतक के रास्ते में बहादुरगढ़ और सांपला के बीच बनेगा.
लोगों का सफर होगा बेहद आसान
दिल्ली से हरियाणा के बीच रेल कॉरिडोर बन जाने से यात्रियों के समय की बचत होगी और वो काफी कम समय में रोहतक पहुंच जाएंगे. इस प्रोजेक्ट के बाद ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चला करेंगी. इसका सबसे ज्यादा फायदा दिल्ली और हरियाणा में रहने वालों को होगा
कॉरिडोर की शुरुआत दिल्ली के सराय काले खां से होगी
इस कॉरिडोर की शुरुआत दिल्ली के सराय काले खां से होगी और फिर इसे दिल्ली मेट्रो, बस अड्डे और हवाई अड्डे से जोड़ा जाएगा जिसके लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो. फिलहाल दिल्ली से बहादुरगढ़ और रोहतक तक ये रेल कॉरिडोर बनाया जा रहा है. जिसके बाद दिल्ली से रोहतक, पलवल और बड़ौत, फिर गाजियाबाद से खुर्जा और हापुड़ तक रेल कॉरिडोर की शुरआत होगी.
8 कॉरिडोर बनाए जाएंगे
बता दे कि केंद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर को पड़ोस के प्रमुख शहरों से जोड़ने के लिए इन हाई स्पीड आरआरटीएस बनाने का फैसला किया था जिसमे 8 कॉरिडोर बनाए जाएंगे.