दिल्‍ली सरकार का बड़ा फैसला,24/7 घंटे खुली रहेंगी शराब की दुकान

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया निरस्‍त आबकारी नीति के मामले में जेल में हैं। इसी बीच, दिल्‍ली सरकार के एक्‍साइज डिपार्टमेंट ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर शराब की दुकान खोलने के लिए लाइसेंस जारी किया गया है। यह लाइसेंस दिल्‍ली कंज्‍यूमर्स कोऑपरोटिव होलसेल स्‍टोर लिमिटेड को दिया गया है।

टर्मिनल-3 पर खुलेंगी नई दुकानें

टर्मिनल-3 के अराइवल एरिया में यह नई शराब की दुकान खोली जाएगी, जो चौबीसों घंटे और सातों दिन खुली रहेगी। यह दुकान 750 वर्ग फीट के एरिया में सेल्‍फ सर्विस सुविधा के साथ होगी, जहां नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड्स की शराब उपलब्ध होगी। इस कदम के तहत, दिल्ली एयरपोर्ट पर यह पहली बार होगा कि मौजूदा आबकारी नीतियों के तहत L-10 लिकर स्‍टोर खोला जाएगा।

आम यात्रियों को मिलेगा फायदा

इस दुकान से सिर्फ इंटरनेशनल पैसेंजर्स ही नहीं, बल्कि डोमेस्टिक यात्रियों और एयरपोर्ट के कर्मचारियों को भी फायदा मिलेगा। इससे पहले केवल इंटरनेशनल पैसेंजर्स ही ड्यूटी फ्री शराब का लाभ उठा सकते थे, लेकिन अब सभी को इसका लाभ मिलेगा।

महत्वपूर्ण क्यों है यह फैसला?

दिल्‍ली सरकार के एक्‍साइज डिपार्टमेंट ने यह फैसला काफी सोच-समझकर लिया है। इससे एयरपोर्ट और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को शराब की उपलब्धता में सहूलियत होगी। हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर के लोग भी इसका फायदा उठा सकेंगे, जिससे सीमाई इलाकों में शराब की तस्करी पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।

बंद हुई थीं 6 दुकानें

‘बिजनेस स्‍टैंडर्ड’ की रिपोर्ट के अनुसार, पहले दिल्‍ली आबकारी नीति-2021-22 के तहत आईजीआई एयरपोर्ट के डोमेस्टिक टर्मिनल्‍स पर 6 प्रीमियम शराब की दुकानें खोली गई थीं। लेकिन आबकारी नीति को लेकर विवाद के बाद इन दुकानों को सितंबर 2022 में बंद करना पड़ा था। अब नई नीति के तहत यह दुकान खोली जा रही है, जबकि सीबीआई और ईडी अभी भी पुराने मामले की जांच कर रहे हैं।

दिल्‍ली सरकार का यह नया फैसला यात्रियों के लिए सुविधाजनक और व्यापारिक दृष्टि से महत्वपूर्ण साबित होगा।