बाजार में AC की सेल ने पकड़ी रफ्तार, साथ साथ बढ़ी कूलर की खरीदारी, लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत

इस साल मई में तापमान ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दिल्ली और एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में गर्मी इतनी बढ़ गई है कि लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। पसीने से तर-बतर लोग कूलर से भी राहत नहीं पा रहे, जिससे बाजार में एयर कंडीशनर (AC) की मांग तेजी से बढ़ी है। इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में जितने भी AC उपलब्ध हैं, लोग उन्हें खरीदने के लिए टूट पड़ रहे हैं।

AC की सेल में उछाल

नीलेश गुप्ता, विजय सेल्स के मालिक, ने बताया कि 5 मई के बाद से AC और कूलर की बिक्री में तेजी आई है। दक्षिण और पश्चिम भारत में पहले ही गर्मी बढ़ गई थी, लेकिन अब दिल्ली भी अपने पुराने तापमान रिकॉर्ड तोड़ रहा है। 2016 के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है। इस कारण लोग AC की मॉडल और क्षमता को लेकर समझौता करने को मजबूर हो गए हैं।

20240514 1546006997343740242502627

बिजली की बचत नहीं, राहत की तलाश

खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रेसीडेंट संजय मेहरा ने बताया कि दिल्ली में अब कुछ यूनिट बिजली फ्री होने से AC लगाने में किसी को परहेज नहीं है। छोटे मकानों में रहने वाले लोग भी AC लगाने लगे हैं। बढ़ती गर्मी और ह्यूमिडिटी के कारण कूलर का उपयोग कम हो गया है और AC पहली पसंद बन गया है।

बिक्री में जबरदस्त उछाल

LG के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड संजय चितकारा ने बताया कि अप्रैल और मई के महीनों में AC और कूलर की बिक्री में 35% से 40% का उछाल आया है। 2024 के पहले 100 दिनों के भीतर, कंपनी ने 10 लाख एयर कंडीशनर बेचे हैं। गोदरेज अप्लायंसेज के बिजनेस हेड कमल नंदी ने भी बताया कि मई में AC और कूलर की बिक्री में दो से तीन गुना बढ़त हुई है।

20240514 1546256619316543919902333

उद्योग में खुशी की लहर

CEMA (कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एप्लाइसेंज मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन) की सदस्य कंपनियां जैसे गोदरेज, टाटा, पैनासॉनिक ने भी बिक्री में वृद्धि देखी है। मई के पहले दस दिनों में ही बाजार में AC और कूलर की मांग बढ़ गई है।

इस बार की भीषण गर्मी ने लोगों को मजबूर कर दिया है कि वे AC की तरफ रुख करें। बढ़ती मांग ने बाजार में हलचल मचा दी है और कंपनियों के लिए खुशी की लहर लेकर आई है।