दिल्ली में शराब के लिए मारामारी देखिए

दिल्ली में यमुनापार में कई जगहों पर शराब की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। हालत यह थी कि शराब के शौकीन अपने-अपने मनपसंद ब्रैंड खरीदने के लिए इतने उतावले थे कि सड़क किनारे उन्हें जहां जगह मिली, आड़ी-तिरछी गाड़ी खड़ी करके शराब खरीदने के लिए लाइन में जाकर लग गए। इस वजह से कई जगहों पर लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का भी सामना करना पड़ा। शराब खरीदने को लेकर किसी तरह का झगड़ा न हो जाए, इसके लिए पुलिस को भी तैनात करना पड़ा।
शराब की दुकानों पर दिए जा रहे ऑफर

शाहदरा के विकास मॉल में शराब के दो ठेके खुले हुए हैं। दोनों ठेकों पर इतनी लंबी लाइन थी कि मॉल के अंदर ही लाइन को घुमाया हुआ था। अचानक शराब की दुकानों पर इतनी भीड़ क्यों उमड़ी हुई है? लाइन में लगे कुछ लोगों से जब यह सवाल पूछा तो उन्होंने बताया कि दुकानों पर ऑफर दिए जा रहे हैं।
एक बोतल पर एक फ्री, पेटी पर पेटी फ्री
दुकान पर उपलब्ध किसी भी ब्रैंड की एक बोतल खरीदने पर उसी ब्रैंड की एक बोतल फ्री मिल रही है। यही नहीं, अगर कोई शख्स 10 बोतल वाली शराब की पूरी पेटी खरीदता है, तो उसे उसके साथ एक पेटी फ्री मिल रही है। यह स्कीम शराब के साथ-साथ बीयर पर भी है। इसलिए लोग लंबी लाइनों में लगे हुए हैं। इससे उन्हें एक पेटी की कीमत पर दो पेटी मिलेगी और उनका कई महीने का कोटा पूरा हो जाएगा।

28 फरवरी तक जारी रहेगी स्कीम
शराब खरीदने को लेकर मारामारी की यह स्थिति शाहदरा स्थित विकास मॉल पर ही नहीं, बल्कि मोतीराम रोड पर भी देखने को मिली। इस दुकान की वजह से जीटी रोड के साथ-साथ लोनी रोड पर भी गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। शराब की शॉप पर काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि यह स्कीम 28 फरवरी तक जारी रहेगी।

नई पॉलिसी में डिस्काउंट देने की है परमिशन
नई एक्साइज पॉलिसी में स्टोर्स को अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए गिफ्ट और डिस्काउंट्स देने की छूट दी गई है।
एयरपोर्ट पर भी खरीदिए प्रीमियम शराब
जल्द ही आप डोमेस्टिक रूट पर यात्रा करते समय भी दिल्ली एयरपोर्ट पर डिस्काउंट रेट में प्रीमियम शराब खरीद सकेंगे। अगले कुछ दिनों के भीतर भारतीय और विदेशी ब्रांड्स के साथ शराब की छह दुकानें तीन टर्मिनलों पर खुल सकती हैं।