राजधानी में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है. नियम तोड़ने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) को भारी संख्या में सस्पेंड किया गया है. बीते साल 2021 में जनवरी से दिसंबर तक 8141 लोगों के लाइसेंस सस्पेंड किए गए. औसतन हर महीने 678 लाइसेंस सस्पेंड हुआ. मजेदार बात तो यह है कि दो महीने मई-जून में लॉकडाउन के दौरान महज 82 लोगों के डीएल सस्पेंड हुए. मतलब 10 माह में ही 8059 लोगों के आवेदन सस्पेंड किए गए हैं.
एक साल में इतने डीएल कभी नहीं हुए सस्पेंड
राजधानी में डीएल सस्पेंशन के मामले एक साल में इतनी अधिक संख्या में कभी नहीं हुई है. वर्ष 2021 में हुई कार्रवाई की तुलना में बीते तीन साल के आंकड़ों को जोड़ भी दें तो यह आधे से भी कम है. मतलब वर्ष 2018 से वर्ष 2020 तक कुल 3311 लाइसेंस सस्पेंड किए गए थे. जबकि तीनों साल के आंकड़े से दोगुने से अधिक 8141 डीएल वर्ष 2021 में ही सस्पेंड किए गए हैं.
तीन मामलों में ही हुई है कार्रवाई
निर्धारित क्षमता से अधिक माल ढुलाई करने वाले व्यावसायिक वाहन, तेज रफ्तार से वाहन चलाने, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल से बात करने, शराब पीकर ड्राइविंग करने के कारण डीएल सस्पेंड किए जाते हैं. मगर बीते एक साल में राजधानी में जो डीएल सस्पेंड हुए हैं वह तीन कारणों से हुए. सबसे ज्यादा डीएल सस्पेंड मोटर व्हीकल एक्ट की धारा-194 सी के तहत 6289 लोगों पर कार्रवाई हुई. इस एक्ट के तहत पिलियन राइडर यानि बाइक में पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा हेमलमेट नहीं पहनने के कारण डीएल सस्पेंड हुए. वहीं, मोटर व्हीकल एक्ट की धारा-194 डी के तहत 1744 लोगों के डीएल सस्पेंड हुए. जबकि, एमवी एक्ट की धारा – 190 के तहत108 लोगों पर कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई ब्लैक ग्लास चार पहिया वाहन में लगाने के कारण होती है.
तीन महीने तक नहीं चला सकते हैं वाहन
डीएल सस्पेंशन की अवधि में तीन महीने तक ड्राइविंग नहीं कर सकते. लेकिन डीएल सस्पेंड होने के बावजूद कोई ड्राइविंग करते हुए भी पकड़ा जाता है तो उसे जुर्माना देना होगा. वहीं, तीन बार अगर किसी का डीएल सस्पेंड हो तो उसे रद्द करने का नियम है. इस संबंध में डीटीओ प्रवीण प्रकाश का कहना है कि एमवी एक्ट के तहत होने वाली कार्रवाई लोगों की सुरक्षा के लिए ही है. नियम का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. यही वजह है कि काफी संख्या में डीएल सस्पेंड हो रहे हैं.
वर्ष 2021 में किस महीने कितने डीएल हुए सस्पेंड
महीना डीएल की संख्या
जनवरी 1584
फरवरी 834
मार्च 822
अप्रैल 597
मई 51
जून 31
जुलाई 573
अगस्त 1129
सितंबर 828
अक्टूबर 809
नवंबर 414
दिसंबर 469
जनवरी 8141