अगर आप भी दिल्ली में डेली मेट्रो से सफर करते हैं तो आपके लिए एक अहम जानकारी है। दरअसल मेंटेनेंस के चलते गुरुवार को कई येलो लाइन के संचालन में बदलाव किया गया है. अगर आप इस लाइन से सफर करते हैं तो हम आपको बता दें कि कल इसके रूट में क्या बदलाव होने वाले हैं।
येलो लाइन के ये स्टेशन रहेंगे बंद
दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, येलो लाइन पर ग्रीन पार्क और कुतुब मीनार के बीच कोई सेवा नहीं होगी. इस दौरान हौज खास, मालवीय नगर और साकेत स्टेशन बंद रहेंगे. यदि आप इस मार्ग से यात्रा करते हैं, तो कल आपको दूसरा मार्ग चुनना होगा।
There will be no service between Green Park & Qutab Minar on Yellow Line on Thursday due to pre-planned maintenance. Hauz Khas, Malviya Nagar & Saket stations will remain closed during this period: DMRC pic.twitter.com/08OaTn4aE5
— ANI (@ANI) December 29, 2021
वहीं, कोरोना और ओमाइक्रोन के मामलों पर लगाम लगाने के लिए मेट्रो प्रशासन और भी सख्त हो गया है. डीएमआरसी ने मेट्रो में 15 फ्लाइंग स्क्वॉड तैनात किए हैं। यह स्कवायड यात्रियों को मेट्रो में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन कराएगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के मुताबिक दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों पर फ्लाइंग स्क्वायड की नजर रहेगी, अगर कोई यात्री कोविड नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा कोरोना गाइडलाइंस की जानकारी