Delhi Urban Extension Road II: दिल्ली NCR में 10,000 करोड़ रुपये की लागत से ट्रैफिक जाम होगी ख़त्म

Overview:

दिल्ली में बनेंगे दो शानदार रोड

लागत आयेगी करीब 10,000 करोड़

UER 2 से जुड़ेगा Delhi-Dehradun और FNG एक्सप्रेसवे

Delhi Urban Extension Road II: दिल्ली एनसीआर में लोग अक्सर अपने ऑफिस लेट से पहुचते है. बॉस के द्वारा पूछे जाने पर हमेशा एक ही जवाब सुनने में आता है. सर ट्रैफिक जाम थी. अब सर भी बेचारा क्या करे. ट्रैफिक कोई व्यतिगत समस्या तो नहीं है जो कुछ क्या जाएग. ट्रैफिक जाम एक सार्वजनिक समस्या है. जी हाँ अपने सही सुना दिल्ली एनसीआर में ट्रैफिक जाम एक सार्वजानिक समस्या है. इसका समाधान किसी भी हाल में निकालना ही होगा. हालाँकि इसके सलूशन के लिए कई कदम उठाये जा रहे है. लेकिन ट्रैफिक जाम पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है.

इसी कड़ी में हाल ही में जागरण पर एक खबर आई थी की अब फिर से जाम से निजात दिलाने केलिए दिल्ली में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा. इस रकम से दिल्ली एनसीआर में कुल 2 प्रोजेक्ट को कम्पलीट किया जायेगा. आज हम इन्ही दोनों प्रोजेक्ट के बारे में बात करेंगे.

Delhi Urban Extension Road II और दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे होगी कनेक्ट

सबसे पहला प्रोजेक्ट है यूईआर 2 और दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को जोड़ना. जी हाँ दोस्तों दिल्ली से उत्तराखंड को जाने वाली दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड II के बीच कनेक्टिविटी हो जाने से काफी सारी ट्रैफिक को घूम कर नहीं जाना होगा. वहीँ दूसरा प्रोजेक्ट है Faridabad – Noida – Ghaziabad Expressway को जोड़ने वाला प्रोजेक्ट.

नेशनल हाईवे भी होगी कनेक्ट

यूईआर 2 वाली नई कनेक्टिविटी के लिए कुल 17 किलोमीटर का नया रोड बनाया जायेगा. यह रोड ट्रोनिका सिटी से होकर गुजरेगा. दिल्ली के रिंग रोड , नेशन हाईवे NH-48, NH-44 को काफी सहूलियत होगी. दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के इस कनेक्टिविटी से हरियाणा और राजस्थान और उत्तराखंड जाना काफी आसान हो जायेगा.

फरीदाबाद नॉएडा गाजियाबाद एक्सप्रेसवे वाली कनेक्टिविटी वाली रोड कुल 65 किलोमीटर की होगी. इससे कई एक्सप्रेसवे डायरेक्ट आपस में कनेक्ट हो जाएगी. यमुना एक्सप्रेसवे, नॉएडा ग्रेटर नॉएडा एक्सप्रेसवे, डीएनडी-फरीदाबाद हाईवे और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे.