Delhi NCR Heatwave: IMD द्वारा लू का अलर्ट जारी, जानिए कब होगी ठंडी ठंडी बारिश

Overview:

दिल्ली एनसीआर में चिलचिलाती गर्मी का प्रकोप बढ़ा

हीटवेव का अलर्ट जारी हुआ

48 घंटे बाद मौसम में बदलाव होगी.

दिल्ली , नॉएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में मई का महिना काफी शानदार रहा. मई में दिल्ली एनसीआर में खूब बारिश हुई. लेकिन जैसे ही जून का महिना आया दिल्ली एनसीआर को पता नहीं किसकी नजर ला गई है. लगातार तेज धुप और सुखी गर्मी से लोगो का हाल बेहाल हो चूका है. भारतीय मौसम विभाग IMD ने तो पुरे दिल्ली एनसीआर में हीटवेव का अलर्ट भी जारी कर दिया है.

दिल्ली का तापमान 45 डिग्री पार जायगी

अगर हम वर्तमान की तापमान की बात करे तो दिल्ली में अभी 40 डिग्री से भी ऊपर का तापमान है. अनुमान में यह बताया गया है की आज का अधिकतम तापमान दिल्ली में 42 डिग्री भी जा सकता है. साथ ही आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री को भी पार कर सकता है.

Delhi NCR Heatwave अलर्ट जारी कर दिया है

दरअसल दिल्ली एनसीआर में हवा में आद्रता की मात्रा काफी कम हो गई है. इसलिए धुप ज्यादा लग रही है. वर्तमान में ह्यूमिडिटी मात्र 24% के आसपास हो सकती है. घर से निकलने वालों को प्रचंड गर्मी का सामना करना पर रहा है. आने वाले 11 जून , 12 और 13 को भीषण गर्मी की भविष्यवाणी है.

लेकिन 13 तारीख के बाद फिर से मौसम सुहाना होगा. काले बादल घिर जायेंगे. तेज हवा के साथ ठंडी ठंडी बारिश होगी. लोगो को राहत मिलेगी. अगर हम मानसून की बात करे तो इस वर्ष मानसून देश में समय से लगभग 8 दिन पहले आई थी. लेकिन पता ही पश्चिम बंगाल के पास क्या हो गया.

मौसम विभाग का कहना है की पश्चिम बंगाल के पास पछुवा हवा ने मानसून में डिस्टर्बेंस पैदा कर दी इसलिए अभी तक मानसून बिहार भी नहीं पंहुचा है. हालाँकि नार्थ ईस्ट के राज्यों में बारिश शुरू हो चुकी है लेकिन वो प्री मानसून की बारिश है.

असम में मानसून आने के बाद बिहार के रस्ते उत्तर प्रदेश दिल्ली तक मानसून का आगमन हो सकता है. वहीँ दुसरे तरफ से भी दिल्ली में मानसून नहीं आई है.