Overview:
गोरखपुर जोधपुर स्पेशल अब दिल्ली होकर जाएगी.
ट्रेन संख्या 04829 और 04830
Delhi Gorakhpur Jodhpur Special train: जून का महिना चल रहा है. बच्चो की स्कूल की छुट्टी हो चुकी है. लोग इस महीने में गर्मी की छुट्टी मनाने के लिए अक्सर दूर दूर जाते है. खास कर शहर में रहने वाले लोग तो गर्मी की छुट्टी में ट्रेवल तो करते ही है. इसीलिए ही ट्रेन में अक्सर भीड़ बढ़ जाती है. रेलवे को भीड़ कम करने के लिए स्पेशल ट्रेन का सहारा लेना होता है.
खबर आ रही है की उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और राजस्थान के जोधपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन अब राजधानी दिल्ली से होकर गुजरेगी. इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन से दिल्ली से गोरखपुर रेल रूट और राजस्थान जाने वालों को काफी सहुलिअत होगी. इस लेख में हम आज दिल्ली से गुजरने वाली Delhi Gorakhpur Jodhpur Special train की चर्चा करेंगे.
सबसे पहले जानिए की इस ट्रेन का नंबर है 04829 और 04830. इसमें एक ट्रेन अप है और एक ट्रेन डाउन है. उत्तर प्रदेश और राजस्थान को जोड़ने के लिए यह एक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी चलाई गई है. इस ट्रेन में सभी तरह के कोच लगाये गए है. जनरल कोच , AC कोच और स्लीपर कोच है. जोधपुर गोरखपुर जाने वाली ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को चलेगी. यह एक साप्ताहि ट्रेन होगी.
वहीँ दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से जिसकी ट्रेन संख्या 04830 है प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी. यह डाउन रूट की ट्रेन है. यह ट्रेन 13 जून से 27 जून तक चलेगी. गोरखपुर से खुलने के बाद यह ट्रेन दिल्ली में दिल्ली कैंट, और गाजियाबाद से होकर गुजरेगी. इस ट्रेन में कुल 20 कोच लगाये गए है.
राजधानी दिल्ली से कई स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है. दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली स्पेशल ट्रेन 24 May से शुरू है. इस ट्रेन की संख्या 04059 और 04060 है.
04829 और 04830 जोधपुर गोरखपुर स्पेशल ट्रेन वाया दिल्ली समय सारणी
गाड़ी संख्या 04829 यह ट्रेन जोधपुर से 16:15 बजे चलेगी और दिल्ली छावनी, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, अयोध्या, बस्ती स्टेशन होते हुए अगले दिन 20:50 बजे गोरखपुर पहुचेगी.
वहीँ डाउन रूट की ट्रेन गोरखपुर से शुक्रवार को 23:25 बजे चलेगी और जोधपुर तीसरे दिन सुबह 04:00 बजे पहुचेगी.