Delhi DEVi electric bus: कुल 200 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी, जानिए किस किस रूट पर चलेगी

Overview:

200 DEVi इलेक्ट्रिक बस दिल्ली को मिली

कुछ ही वर्षो में 100% बस इलेक्ट्रिक होगी

पहले यह मोहल्ला बस के नाम से जानी जाती थी

Delhi DEVi electric bus: दिल्ली की DEVi बस अर्थार्त Delhi Electric Vehicle Interconnector initiative. यह एक ऐसी बस योजना है जो दिल्ली की लास्ट माइल कनेक्टिविटी के सपने को साकार करने के लिए चलाया गया है. पिछले दिनों प्रधान मंत्री मोदी ने दिल्ली को कुल 200 DEVi मिनी बस का तौहफा दिया. उन्होंने सभी बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

दिल्ली 100% इलेक्ट्रिक बस चलेगी

DTC का लक्ष्य है की आने वाले एक दो वर्षो में दिल्ली में 100% बस इलेक्ट्रिक होगी. सिर्फ दिल्ली एनसीआर ही नहीं बल्कि DTC ने अब एलान किया है की दिल्ली के आसपास के शहरों जैसे ऋषिकेश, अलीगढ़, कानपूर, जयपुर , शिमला और हरिद्वार के लिए भी DTC इलेक्ट्रिक बस चलाई जाएगी.

इस कड़ी में दिल्ली से अयोध्या , हरिद्वार, जयपुर, ऋषिकेश और शिमला जैसे शहरों के लिए 100 इलेक्ट्रिक DTC बस की घोषणा भी की जा चुकी है.

आपको बता दें की यह पहले मोहल्ला बस सेवा के नाम से जाना जाता था. मतलब यह की यह बस किसी भी छोटी मोटी गलियों से होकर गुजर सकता है. इस बस की साइज़ 9 मीटर होती है. तो जिन इलाकों में बड़ी वाली लो फ्लोर बस नहीं पहुच पाती है उन सभी इलाकों में यह मोहल्ला बस जाने में सक्षम है.

मोदी ने Delhi DEVi electric bus को दिखाई हरी झंडी

पिछले दिनों विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर PM मोदी ने 200 इलेक्ट्रिक बस का सौगात दिल्ली को दे दिया. ये सभी बसें दिल्ली मेट्रो से लोगो को लेकर उसके घर तक छोड़ने में सक्षम है. साथ ही गली मोहल्लों से सभी बड़े बस अड्डों तक ये बस जाएगी. इस बस में कई सारी सुविधा दी गई है. चलिए जानते है.

सबसे पहले तो यह जान लीजिये की यह सभी बस स्वदेशी है. इसकी लम्बाई 9 मीटर है. दिल्ली में इस बस को PMI Electro Mobility के द्वारा बनाया गया है. इसमें पैनिक बटन, cctv कैमरा, रूट डिजिटल डैशबोर्ड जैसे आधुनिक सुविधा से लैस है. साथ ही सबसे खास बात यह है की इस बस से कार्बन उत्सर्जन की मात्र में काफी कमी आती है.