Overview:
DTC द्वारा 100 इलेक्ट्रिक बस चलाई जाएगी.
सभी बस 17 रूट पर चलेगी
उत्तराखंड, पंजाब , राजस्थान और उत्तर प्रदेश वालों को सुविधा होगी
Delhi to Ayodhya Jaipur and Haridwar Bus: दिल्ली में CNG बस के आगमन से पहले दिल्ली से सभी पडोसी राज्यों के लिए DTC बस चलती थी. लेकिन साल 2000 में CNG के बस के आगमन के बाद राजस्थान , पंजाब, उत्तरखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों के लिए DTC (Delhi Transport Corporation) बस सेवा कम कर दी गई थी. तब से लेकर आज तक दिल्ली और एनसीआर के लिए ही सिर्फ DTC की बस परिचालन सेवा उपलब्ध होती है.
लेकिन अब फिर से एक नई खबर आ रही है. ऐसा कहा गया है की दिल्ली की DTC बस अब फिर आसपास के बड़े शहर जैसे जयपुर, जोधपुर, लुधियाना, चंडीगढ़, हिसार, हरिद्वार, अयोध्या, लखनऊ, कानपूर , अलीगढ़ आदि के लिए फिर से DTC बस सेवा शुरू होने वाली है.
सबसे पहले Delhi to Ayodhya, Jaipur and Haridwar Bus चलेगी
जागरण पर आई एक रिपोर्ट के अनुसार पहले फेज में कुल 17 रूट के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी. दिल्ली से 250 से 300 किलोमीटर के दुरी के रेंज में जितनी भी शहर है अब फिर से DTC बस सेवा शुरू होने वाली है.
आपको बता दें की सबसे पहले 100 इलेक्ट्रिक बस को लांच किया जायेगा. ये सभी बस 17 रूट पर चलेगी. उन सभी रूट में से मेरठ, बागपत, सहारनपुर, हरिद्वार अयोध्या, ऋषिकेश, अलीगढ़ , लखनऊ और शिमला जैसे लोकेशन शामिल है.
DTC अंतरराज्यीय सेवाएं से कई फायेदे गिनाये गए है. सबसे पहला फायेदा तो राजस्व को लेकर होगा. दूसरा फायेदा दिल्ली के लोगो को DTC की सर्विस मिलेगी. जो लोग उत्तर प्रदेश , उत्तरखंड और हिमाचल से है और रेगुलर दिल्ली आना जाना करते है तो उनके लिए यह बस काफी सहायक होगी.
सालाना 5 करोड़ का होगा मुनाफा
दिल्ली ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन द्वारा कुल 5 करोड़ का राजस्व का एस्टीमेट बना लिया गया है. यह पूरा प्रोजेक्ट विकसित संकल्प पत्र के अंतर्गत दिया जा रहा है. जो लोग दिल्ली से आसपास के शहर केलिए ट्रेन पर निर्भर है तो उनके लिए अब एक और DTC बस का विकल्प शुरू होने वाला है.
ये सभी बसें दिल्ली के सराय काले खां बस अड्डा, आनंद विहार और कौशांबी बस अड्डे से खुल सकती है. आनंद विहार और कौशांबी बस अड्डे के बीच अब यात्री के लिए शानदार SKYWALK बनने जा रहा है. ऐसे में अब सभी यात्री को मेट्रो से रेलवे स्टेशन और फिर बस की सवारी करना काफी आसान होने वला है.