Overview:
SKYWALK की 386 मीटर लम्बाई होगी
SKYWALK पर टिकट काउंटर भी होंगे.
दिल्ली मेट्रो , नमो भारत और बस तीनो आपस में कनेक्ट होंगे
Skywalk in Anand Vihar to Kaushambi: रेलवे स्टेशन हमेशा से एक भीड़-भाड़ वाला जगह रहा है. अक्सर लोग छोटे छोटे पुल का उपयोग करके स्टेशन के प्लेटफार्म पर पहुचते है. लम्बी कतारें लगती है और काफी धक्का मुक्की होती है. ऐसे में अगर स्वचालित ट्रेवलेटर लगा दी जाये तो लोगो को काफी सुविधा होगी. इसी कड़ी में दिल्ली के कौशंबी बस अड्डा से आनंद विहार के लिए अब एक स्काईवाक बनने वाला है.
जी हाँ दोस्तों दिल्ली के आनंद विहार के पास एक नया स्काईवॉक बनने वाला है. यह स्काईवाक कौशांबी बस अड्डे से आनंद विहार रेलवे स्टेशन तक बनेगी. जैसा की आप जानते है की दिल्ली मेरठ नमो भारत ट्रेन आनंद विहार से होकर गुजरती है. और कई सारे लोग कौशाम्बी बस अड्डे से इस ट्रेन का यातायात करते है. इसके लिए वर्तमान में काफी दिक्कत का सामना करना होता है.
लेकिन अब नया स्काईवॉक बनने से बस अड्डे से डायरेक्ट रेलवे स्टेशन या फिर नमो भारत ट्रेन पकड़ी जा सकती है. अब यहाँ पर 386 मीटर लंबा स्काईवॉक बनने वाला है. इस स्काईवॉक में कई सारी न्यू न्यू सुविधा होगी.
इस स्काईवॉक पर स्वचालित ट्रैवलेटर लगे होंगे. इस पर ही टिकट काउंटर और AFC (ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन) डोर लगे होंगे. साथ ही एस्केलेटर और लिफ्ट की भी व्यवस्था होगी. आनंद विहार अब एक बहुत बड़ा मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट बन कर उभर रहा है.
दिल्ली के अन्दर कुल 3 लोकेशन पर बड़ा ट्रासपोर्ट हब बनाया जा रहा है. पहला दिल्ली , दूसरा दिल्ली के Sarai Kale Khan भी अब बड़ा मल्टी मॉडल हब बन रहा है और तीसरा आनंद विहार भी धीरे धीरे बड़ा ट्रांसपोर्ट हब बनता जा रहा है.
आनंद विहार और कौशांबी के बीच बनने वाले स्काईवॉक से नमो भारत, भारतीय रेल , आनंद विहार बस अड्डा, बुलेट ट्रेन कॉरिडोर और दिल्ली मेट्रो सभी आपस में कनेक्टेड होंगे.