New Delhi Railway station development: 16 नए प्लेटफॉर्म, 7 फ्लाईओवर शानदार नई इमारतें, जानिए कैसा होगा नया स्टेशन

Overview:

नए रेलवे स्टेशन को 4 वर्ष में तैयार के लिए जायेगा.

कई ट्रेन के रूट और टाइम टेबल में बदलाव हो सकते है.

16 नए प्लेटफार्म , और दोनों तरफ बिल्डिंग बनेगी

देश में अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत कुल 1275 रेलवे स्टेशन का काया कल्प किया जा रहा है. इसमें से कई स्टेशन का डेवलपमेंट हो चूका है. लेकिन इसमें सबसे महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है राजधानी दिल्ली के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन. इस स्टेशन को भी री-डेवलपमेंट किया जा रहा है. राजधानी होने की वजह से इस स्टेशन को देश का सबसे शानदार रेलवे स्टेशन बनाये जायेंगे. पुरे रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट वाली सुविधा से लैस किया जायेगा.

लेटेस्ट जानकारी के अनुसार अबतक कुल 103 रेलवे स्टेशन को सुन्दर बनाया जा चूका है. सभी का उद्घाटन भी किया जा चूका है. नई दिल्ली स्टेशन के रीडेवलपमेंट में इस स्टेशन पर कई आधुनिक सुविधा दी जाएगी. यात्री को इंतजार करने, बैठने, ट्रेन पर चढ़ने और टिकेट और इन्क्वायरी सम्बन्धी सभी तरह की सुविधा आसानी से उपलब्ध हो पायेगी.

New Delhi Railway station development 4 वर्ष में होंगे तैयार

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का शुरू हो चूका है. लगभग 4 वर्षो में इस स्टेशन को पूरी तरह से कम्पलीट कर लिया जायेगा. आपको बता दें की स्टेशन के प्लेटफार्म पर डेवलपमेंट काम शुरू होने के बाद यहाँ से कई ट्रेन को दुसरे नजदीकी रेलवे स्टेशन से दी जाएगी. इसके लिए धीरे धीरे काम किया जा रहा है.

मौजूदा ट्रेन में की जाएगी फेरबदल

आपके सामने कुछ जानकारी रखता हु. जैसे की अगर ट्रेन को पंजाब या फिर जम्मू कश्मीर केलिए जाना हो तो वैसी ट्रेन को दिल्ली के सकुरबस्ती स्टेशन से शुरू की जाएगी. जब तक नई दिल्ली स्टेशन डेवलपमेंट का काम चलेगा तब तक कई ट्रेन के मार्ग को बदला जा सकता है.

वैसे ही पूर्वोत्तर राज्य जैसे बिहार, बंगाल , झारखण्ड और उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेन को आनंद विहार स्टेशन से दी जाएगी. जब तक नई दिल्ली स्टेशन डेवलपमेंट का काम चलेगा तब तक यूपी बिहार की लगभग सभी ट्रेन आनंद विहार रेलवे स्टेशन से चलेगी.

मध्य प्रदेश और गुजरात को जाने वाली ट्रेने निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चलेगी. राजस्थान वाली ट्रेन दिल्ली कैंट से चलेगी. तो इस तरह से ट्रेन और रूट को एडजस्ट किया जायेगा. वर्तमान के कई नमो भारत ट्रेन को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से नहीं गुजारा गया है. नमो भारत में नए रूट जैसे Ghaziabad Jewar Namo Bharat को भी नई दिल्ली से नहीं दिया गया है. लेकिन रेलवे स्टेशन के बन जाने से सभी न्यू ट्रेन को न्यू दिल्ली से दिया जायेगा.

क्या क्या होंगी सुविधा

नई दिल्ली स्टेशन को बड़े स्तर पर बनाया जा रहा है. क्योकि यहाँ से नमो भारत ट्रेन, बुलेट ट्रेन, दिल्ली मेट्रो, वन्दे भारत ट्रेन जैसी सभी तरह की ट्रेन सुविधा उपलब्ध होगी. इस स्टेशन पर कुल 16 ने प्लेटफार्म बनाये जायेंगे. साथ ही एक प्लेटफार्म से दुसरे प्लेटफार्म पर जाने केलिए 7 फ्लाईओवर बनाये जायेगे.