Delhi Katra Expressway: 24000 करोड़ की सौगात, अब मक्खन की तरह चलेगी गाड़ी, जानिए रूट

Overview:

दिल्ली से कटरा तक शानदार हाईवे बनेगा

सराय काले खां से IGI एयरपोर्ट तक टनल

24000 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं मंजूर

राजधानी दिल्ली से जम्मू कश्मीर के कटरा तक एक शानदार एक्सप्रेसवे बनने वाले प्रोजेक्ट को अब पंख लग गए है. एक नया अपडेट पिछले दिनों मिला है. इस अपडेट के अनुसार अब दिल्ली से डायरेक्ट कटरा के लिए शानदार एक्सप्रेसवे/बनाये जाने का प्रस्ताव है. वर्तमान में दिल्ली से कटरा जाने में रोड से काफी समय लगता है. इसलिए ज्यादातर लोग ट्रेन से जाना पसंद करते है. लेकिन अब Delhi Katra Expressway से यह सफ़र आसान होने वाला है.

इस प्रोजेक्ट में कई सारी छोटी छोटी परियोजना जुडी हुई है. सबसे पहले तो यह जान लीजिये की दिल्ली एनसीआर में कई तरह के प्रोजेक्ट चल रहे है उन सभी में कई एक्सप्रेसवे और सबसे महत्वपूर्ण यमुना की सफाई प्रोजेक्ट शामिल है. यमुना में सफाई के बाद अब दिल्ली यमुना RiverFront बनाने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है. फ़िलहाल यमुना के 3 तट पर Riverfront बनाये जाने की खबर आ रही है.

इसके अलावा दिल्ली में ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने 24000 करोड़ रुपये की नई सड़क परियोजनाएं मंजूर की हैं. इन परियोजनाओं को मंजूरी केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari की अध्यक्षता में हुई बैठक में दी गई.

Delhi से Katra तक शानदार Delhi Katra Expressway

24000 करोड़ की लागत से कई रोड , ब्रिज, पुल , पुलिया, ROB, एलिवेटेड कॉरिडोर, टनल जैसे प्रोजेक्ट को समाप्त किया जायेगा. इसी में Delhi से Katra तक एक शानदार एक्सप्रेसवे बनेगी. यह हाईवे दिल्ली को जम्मू-कश्मीर के धार्मिक स्थल Katra से जोड़ेगा.

इस एक्सप्रेसवे के जरिये Delhi से Amritsar तक की दूरी भी कम होगी. लोग कम समय में Amritsar पहुंच सकेंगे. इस परियोजना में एक और खास बात है और वो है Sarai Kale Khan से IGI Airport तक एक टनल. जी हाँ दोस्तों अब Sarai Kale Khan से IGI Airport तक शानदार टनल बनाई जाएगी.

निचे कुछ दिल्ली-NCR इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाएं दी गई है जो इसके तहत बनेगी

  • दिल्ली से कटरा और अमृतसर तक नया हाईवे
  • अलीपुर से ट्रोनिका सिटी होते हुए दिल्ली–देहरादून कनेक्टिविटी रोड
  • शिव मूर्ति से नेल्सन मंडेला रोड तक टनल
  • INA से फरीदाबाद और गुरुग्राम की ओर एलिवेटेड कॉरिडोर