Overview:
Indian Railways का पहला 9000 HP Electric Locomotive लॉन्च
PM Modi ने Gujarat के Dahod Workshop में किया उद्घाटन
इंजन 4,500 से 5,000 टन माल खींच सकता है
यह इंजन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगा
देश को मिला ताकतवर Indian Railways new engine
देश को अद्भुत ताकतवर नया रेल इंजन मिल गया है. बीते दिन इन Indian Railways new engine का उद्घाटन भी कर दिया गया. देशवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. Indian Railways ने पहली बार 9000 HP का Electric Locomotive तैयार कर लिया है. यह इंजन पूरी तरह से भारत में बनाया गया है. यह ‘Make in India’ पहल का एक बड़ा उदाहरण है.
Indian Railways new engine PM Modi ने किया उद्घाटन
इस इंजन का उद्घाटन PM Modi ने Gujarat के Dahod Workshop में किया. यह Workshop खासतौर पर Locomotive निर्माण के लिए बनाई गई है. इस परियोजना पर कुल 21,405 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. यह वर्कशॉप सिर्फ तीन साल में पूरी बन गई है.
यह नया इंजन 4,500 से 5,000 टन वजन वाली मालगाड़ियों को खींचने में सक्षम है. 4,500 से 5,000 टन वजन के साथ अगर हम इसके अधिकतम रफ्तार की बात करे तो यह शानदार इंजन 100 किलोमीटर प्रति घंटा है. इससे माल ढुलाई में तेज़ी आएगी.
गुजरात का Dahod Workshop में skilled engineers और workers के लिए भी काफी तौह्फे लेकर आया है. इस वर्कशॉप में हर साल 120 इंजन बनाने की क्षमता है. आने वाले समय में इस संख्या को बढ़ाकर 150 किया जाएगा. अगले दस सालों में यहां से कुल 1,200 इंजन बनाए जाएंगे.
9000 HP का यह इंजन पूरी तरह से देश में ही बना है. इसमें आधुनिक तकनीक का उपयोग हुआ है. यह इंजन रेलवे की तकनीकी आत्मनिर्भरता का प्रतीक बन चुका है.