Sonipat Real Estate: छोडिये गुरुग्राम और नॉएडा, दिल्ली से सटे सोनीपत बन रहा मेगा सिटी

Overview:

Sonipat अब एक नया मेगा सिटी

Master Plan 2031 के तहत ₹20220 करोड़ का निवेश

Delhi Metro का विस्तार Samaypur Badli से Sonipat तक

Sonipat Real Estate में आएगा बूम: दिल्ली एनसीआर के सभी शहरों जैसे नॉएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद इत्यादि में जनसंख्या लगातार बढ़ रही है. भीड़ इतनी हो गई है की लोग चारो तरफ लोग ही दीखते है. रोड पर ट्रैफिक जाम और यातायात के सभी साधनों में खचाखच भीड़ ही मिलती है. इसलिए अब दिल्ली एनसीआर के अलावा भी आसपास के शहरों को डेवेलोप करने पर काम चल रहा है.

इसी कड़ी में दो ऐसे शहर का निर्माण चल रहा है जहाँ आने वाले समय में वहां के रियल एस्टेट के दृष्टि से काफी अहम् होने वाला है. पहला है नॉएडा का नया शहर NEW NOIDA, और दूसरा है हरियाणा का सोनीपत. अगर आप Delhi NCR Gurugram और Noida की भीड़ से हटना चाहते हैं तो Sonipat अब एक नई उम्मीद लेकर आ रहा है. यह शहर अब हरियाणा का चमकता हुआ सितारा बनता जा रहा है. यहां रियल एस्टेट में जबरदस्त विकास हो रहा है.

Delhi से सटा यह इलाका अब सिर्फ मामूली सिटी नहीं रहा है अब यहां नए घर बन रहे हैं. नए उद्योग आ रहे हैं. रोड एक्सप्रेसवे और हाईवे की कनेक्टिविटी मिल रही है. मेट्रो की भी परिचालन जल्दी ही शुरू होने वाली है.

Master Plan 2031 से Sonipat Real Estate को मिलेगी नई दिशा

हरियाणा ने Sonipat के लिए Master Plan 2031 तैयार किया है. इसके तहत शहर को मेगा सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है. जी हाँ दोस्तों

लेटेस्ट रिपोर्ट की माने तो इस योजना में ₹20220 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है. यह पैसा शहर के विकास में लगाया जा रहा है. सड़कें चौड़ी हो रही हैं. नए अस्पताल और स्कूल बन रहे हैं. Township के लिए 7071 हेक्टेयर ज़मीन आरक्षित की गई है. साथ ही 606 हेक्टेयर ज़मीन Commercial Corridor के लिए रखी गई है.

एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी

  • दिल्ली-पानीपत RRTS
  • UER-II
  • दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारा (DMIC)
  • Delhi Haryana Industrial Corridor
  • Yellow Line अब Sonipat तक

कोन्नेक्टिटी की बात करे तो अब Gurugram से Jaipur का सफर सिर्फ ढाई घंटे में पूरा हो रहा है. इससे पूरे हरियाणा में कनेक्टिविटी तेज हो गई है. यह विस्तार Sonipat जैसे शहरों को भी फायदा देगा.

इस जानकारी को आप इस लेख में भी विस्तार से पढ़ सकते हैं.

उद्योग का भी बढ़ावा दिया जा रहा है. Sonipat में अब बड़े उद्योग आ रहे हैं. Maruti Suzuki यहां ₹18000 करोड़ का नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बना रही है.

दिल्ली, नॉएडा, गुरुग्राम के मुकाबले अभी सोनीपत में जमीन सस्ती है. बिल्डरों के नए प्रोजेक्ट शुरू हो रहे हैं. Flats और Independent Homes की मांग तेजी से बढ़ रही है.