Ghaziabad Jewar Namo Bharat: नमो भारत परिचालन का दिल्ली नेटवर्क अब जेवर और फरीदाबाद तक

Overview:

Ghaziabad से Jewar तक Namo Bharat ट्रेन का विस्तार होगा

Faridabad में दो नए स्टेशन बनेंगे

Noida Sector 143 में नया स्टेशन IT professionals के लिए फायदेमंद

देश की सबसे पहली नमो भारत ट्रेन दिल्ली से मेरठ के बीच शुरू की गई है. लकिन यह कहानी यहाँ रुकने वाली है. दुसरे देश में नमो भारत ट्रेन का विस्तार होने वाला है. आज से लगभग 15 दिन पहले ही बिहार में दूसरी नमो भारत ट्रेन की परिचालन शुरू की गई थी. वो ट्रेन बिहार के जयनगर से पटना के बीच चलाई जा रही है. अब फिर से दिल्ली एनसीआर के लिए भी नया नमो भारत रूट की खबर आ रही है.

Delhi NCR में Namo Bharat ट्रेन का नेटवर्क को अब गाजियाबाद, नॉएडा, जेवर और फरीदाबाद तक विस्तार किये जाने की काम तेज कर दिया गया है. आपको बता दें की पहले यह ट्रेन गाजियाबाद से प्रस्तावित थी. अब इसे Jewar और Faridabad तक जोड़ा जा रहा है.

Ghaziabad से Jewar तक नया रास्ता

Namo Bharat ट्रेन का नया रास्ता Ghaziabad से Jewar तक बनेगा. यह पहले से प्रस्तावित था. लेकिन अब इस पूरे नेटवर्क को और भी आगे बढ़ाया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब दिल्ली एनसीआर में नमो भारत ट्रेन Faridabad और Gurugram तक भी पहुँचेगी.

Ghaziabad Jewar Namo Bharat से नई सुविधा मिलेगी

इस कॉरिडोर के माध्यम से Faridabad में दो नए स्टेशन बनाए जा रहे हैं. पहला Banta Chowk पर होगा. दूसरा Sector 85 और Sector 86 के पास बनेगा. साथ ही नॉएडा की बात करे तो Noida में Sector 143 में नया स्टेशन बनेगा. Sector 143 में बड़ी संख्या में लोग काम करते हैं उन्हें रोजाना ऑफिस आना जाना आसान हो जाएगा.

अनुमान यह है की यह ट्रेन गुरुग्राम से शुरू हो कर यह Faridabad होते हुए Noida Sector 143 पहुँचेगी. इसके बाद यह सूरजपुर आएगी. सूरजपुर से यह ट्रेन Ghaziabad-Vijvar Road होते हुए Jewar Airport से जुड़ जाएगी. हालाँकि की फाइनल रूट की अभी पुष्टि नहीं की गई है.

Jewar Airport दिल्ली NCR का बड़ा प्रोजेक्ट है. इसके नॉएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी कहते है. वहाँ पर काम तेजी से चल रहा है. जब Namo Bharat ट्रेन वहाँ तक पहुँचेगी तो Airport जाना और आसान हो जाएगा.

Gurugram को दो नए Metro Corridor भी बन रहे है. पहला Corridor Bhondsi से Gurugram Railway Station तक बनेगा. दूसरा Corridor Golf Course Extension Road से Sector 5 तक पहुँचेगा. उम्मीद है कि Namo Bharat ट्रेन और Metro Corridor को आपस में जोड़ा जाएगा.