Bandikui Jaipur Expressway: गुरुग्राम से जयपुर का सफ़र मात्र 2 घंटे में, फोरलेन तैयार, जानिए

Overview:

Gurugram से Jaipur अब सिर्फ ढाई घंटे में

Bandikui से Jaipur सिर्फ 25 मिनट का सफर

Delhi Mumbai Expressway अब पहले से ज्यादा आकर्षक होने जा रहा है. ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योकि अब एक और फोरलेन बनकर तैयार हो चूका है. दैनिक जागरण पर आज ही एक खबर आई है की बांदीकुई से राजस्थान की राजधानी जयपुर (Bandikui Jaipur Expressway ) के लिए एक शानदार चमचमाती 4 लेन की रोड बनकर तैयार हो चुकी है.

आपको बता दें की दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेसवे के लिए यह विस्तार काफी अहम् है. इसके द्वारा अब Gurugram से Jaipur का सफर बहुत आसान हो गया है. Rajasthan में Bandikui Jaipur Expressway अब बनकर तैयार होने से अब दिल्ली से जयपुर की दुरी काफी कम हो जाएगी.

दिल्ली एनसीआर में डेवलपमेंट के क्षेत्र में कई कार्य किये जा रहे है. इसी कड़ी में Noida में 700 करोड़ रुपये की लागत से 5.5 किलोमीटर लंबा Elevated Road बनने वाला है. नए Elevated Road की वजह से अब 30 मिनट का सफर सिर्फ 10 मिनट में पूरा किया जा सकेगा.

चलिए अब इस एक्सप्रेसवे की कुछ फक्टुँल जानकारी लेंते है. तो यह 67 किलोमीटर लंबा फोरलेन एक्सप्रेसवे है. जैसे यह चालू होगी Gurugram से Jaipur का सफर मात्र दो से ढाई घंटे में पूरा किया जा सकेगा. यह एक्सप्रेसवे Delhi Mumbai Expressway से सीधे जुड़ता है.

Delhi Mumbai Expressway: Bandikui से Jaipur सिर्फ 25 मिनट में

Bandikui से Jaipur का सफर अब बहुत छोटा हो गया है. पहले इस रास्ते में ज्यादा समय लगता था. लेकिन अब Expressway बनने के बाद वाहन 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकते हैं. इससे Jaipur पहुंचना अब सिर्फ 25 से 30 मिनट का काम रह गया है. यह सड़क फुल एक्सेस कंट्रोल्ड है.

Bandikui Jaipur Expressway अब Delhi Mumbai Expressway से सीधा जुड़ चुका है. इसका सीधा फायदा North India के यात्रियों को मिलेगा. Gurugram या Delhi NCR से Jaipur जाना अब बहुत आसान हो गया है. जिन जगहों को इससे फायेदा होगा उनके नाम निचे दिए गए है.

दिल्ली
गोरुग्राम
मानेसर
बांदीकुई
जयपुर
मुंबई
वडोदरा
रणथंभौर