Gurugram Metro Corridor: 2 नए मेट्रो कॉरिडोर से कनेक्ट होगा हरियाणा, जानिए रूट

Overview:

Haryana में बनेंगे दो नए Metro Corridor

पुराने गुरुग्राम स्टेशन तक अब जाएगी मेट्रो

दोनों Corridor होंगे RRTS और NH-48 नेटवर्क से जुड़े

Gurugram Metro Corridor: Haryana के Gurugram शहर को कई वर्षो से कोई नई मेट्रो की परिचालन नहीं मिली थी. गुरुग्राम के लोग अक्सर इस बात को लेकर नाराज़गी जाहिर करते है. उनका मानना है की गुरुग्राम में मेट्रो का विकास बंद है. लेकिन अब फिर से कई मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने जा रहा है.

आपको बता दें की सिर्फ एक मेट्रो नहीं बल्कि अब Metro की दोहरी सौगात मिलने जा रही है. अब यहां दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम में दो नए Metro Corridor बनेंगे. इन Corridors को लेकर कई तरह के कवायद तेज कर दी गई है.

Haryana Mass Rapid Transport Corporation ने इस योजना के बारे में जानकारी देनी भी शुरू कर चुकी है. मीडिया में आई ख़बरों के अनुसार गुरुग्राम में बनने वाले दोनों Corridor को लेकर Detailed Project Report ( DPR ) बनाने की तैयारी शुरू हो गई है.

भविष्य में जो मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण होगा वह पुराने वाले मेट्रो से कई मायने में ख़ास होगा. यह दोनों Corridor Gurugram Metro Project और NH-48 पर बनने वाले RRTS नेटवर्क से जुड़े होंगे.

Gurugram Metro Corridor का पहला Corridor Bhondsi से Gurugram Railway Station तक

  • पहला कॉरिडोर: भोंडसी से गुरुग्राम रेलवे स्टेशन तक
  • दूसरा कॉरिडोर: गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड से सेक्टर 5 तक

पहला Metro Corridor Bhondsi से Gurugram Railway Station तक बनेगा. इस Corridor की कुल लंबाई लगभग 17 किलोमीटर होगी. इस कॉरिडोर के तहत Old Gurugram में भी शुरू होगी Metro सेवा. यह Corridor शहर के दक्षिणी हिस्से को सीधे रेलवे स्टेशन से जोड़ेगा. इससे लाखों लोगों को राहत मिलेगी. यह Corridor आने वाले सालों में ट्रैफिक को भी कम करेगा. इससे Gurugram के बाहरी इलाके भी शहर से जुड़ेंगे. Bhondsi जैसे इलाके अब सीधे रेलवे और Metro नेटवर्क से जुड़ जाएंगे.

दूसरा Corridor Golf Course Extension Road से Sector 5 तक

दूसरा Metro Corridor Golf Course Extension Road से Sector 5 तक बनेगा. इसकी लंबाई करीब 13.6 किलोमीटर होगी. यह Corridor Gurugram के मुख्य रिहायशी और व्यावसायिक इलाकों को कनेक्ट करेगा. Sector 5 से Golf Course Extension Road तक सीधा और तेज सफर संभव हो जाएगा.

दोनों मेट्रो कॉरिडोर बन जाने के बाद निम्नलिखित जगह के लोगो को फयेगा होगा.

  • भोंडसी
  • गुरुग्राम रेलवे स्टेशन
  • गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड
  • सेक्टर 5
  • वाटिका चौक
  • सुभाष चौक
  • राजीव चौक
  • सदर बाजार
  • गुरुग्राम बस स्टैंड
  • मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन
  • सेक्टर 9
  • दिल्ली-गुरुग्राम-अलवर आरआरटीएस कॉरिडोर